मध्यप्रदेशराजनीति

वीरांगना झलकारी बाई की 196वीं जयंती पर पिपरिया शुक्ल में भव्य आयोजन, विधायक धीरेन्द्र सिंह रहे मुख्य अतिथि

कलयुग की कलम से राकेश यादव

वीरांगना झलकारी बाई की 196वीं जयंती पर पिपरिया शुक्ल में भव्य आयोजन, विधायक धीरेन्द्र सिंह रहे मुख्य अतिथि

कलयुग की कलम उमरिया पान – जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आनेवाले ग्राम पंचायत पिपरिया शुक्ल में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना, अदम्य साहस और नारी शक्ति की प्रतीक रानी झलकारी बाई की 196वीं जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़वारा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जिला मंत्री विजय दुबे, मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, समाजसेवी संतोष दुबे, महामंत्री अंकित झारिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीणजन तथा युवा भारी संख्या में शामिल हुए।

ग्रामीणों और आयोजन समिति ने सुबह से ही समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया था। मंच सज्जा तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भव्य रूपरेखा ने पूरे कार्यक्रम को विशेष बना दिया। विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और वीरांगना झलकारी बाई के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि झलकारी बाई केवल एक योद्धा नहीं थीं, बल्कि स्वाभिमान, नेतृत्व और महिलाओं की अटूट शक्ति की मिसाल हैं। स्वतंत्रता संघर्ष में उनके अद्वितीय योगदान को सदैव स्मरण किया जाना चाहिए।

अपने संबोधन में विधायक ने बताया कि समाज में महिलाओं की भूमिका निरंतर महत्वपूर्ण हो रही है और झलकारी बाई जैसी वीरांगनाओं के जीवन से नई पीढ़ी को साहस, पराक्रम और देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर कार्य कर रहे हैं और इसी प्रकार आगे भी जनहित को सर्वोपरि रखकर प्रयास जारी रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय छात्र-छात्राओं ने गीतों और सांस्कृतिक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिनसे पूरे वातावरण में उत्साह और गर्व का संचार हुआ। जनप्रतिनिधियों ने भी वीरांगना के जीवन संघर्ष और उनके ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डाला।समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की उपस्थिति दर्शाती रही कि आज भी झलकारी बाई के बलिदान और शौर्य का स्मरण समाज को ऊर्जा देता है।

अंत में आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और संकल्प लिया कि हर वर्ष रानी झलकारी बाई की जयंती को इसी उत्साह और गौरव के साथ मनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button