प्रशासनमध्यप्रदेश

ढीमरखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धारदार बका लिए घूम रहा युवक गिरफ्तार, माननीय न्यायालय द्वारा भेजा गया जेल

कलयुग की कलम से राकेश यादव

ढीमरखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धारदार बका लिए घूम रहा युवक गिरफ्तार, माननीय न्यायालय द्वारा भेजा गया जेल

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा – पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना ढीमरखेड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में अवैध रूप से धारदार बका लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

घटना के संबंध में थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा ने बताया कि दिनांक 21 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिमरिया हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति लोहे की धारदार बका लिए खड़ा है और किसी वारदात की फिराक में प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान रतल लाल उर्फ लल्लू पटेल, पिता ताराचंद पटेल, उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सारगंपुर थाना ढीमरखेड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से लोहे का धारदार बका बरामद करते हुए मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना ढीमरखेड़ा में अपराध क्रमांक 504/25, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है और इसके विरुद्ध ढीमरखेड़ा थाने में पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस लंबे समय से इसकी निगरानी कर रही थी। अवैध हथियार रखकर घूमने की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया, जिससे किसी अप्रिय घटना को टाला जा सका।

कार्यवाही में सराहनीय भूमिका इनकी रही

उनि सुरेश चौधरी, आरक्षक पंकज सिंह, आरक्षक देवेन्द्र अहिरवार और आरक्षक दीपक सिंह ने विशेष भूमिका निभाई। टीम की तत्परता और चौकसी से क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध हथियार रखकर घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button