विधायक ने सुनीं बिजली समस्याएँ, अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित
कलयुग की कलम से राकेश यादव

विधायक ने सुनीं बिजली समस्याएँ, अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित
कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा – बड़वारा विधानसभा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में संगठन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। क्षेत्र के विभिन्न गांवों और पंचायतों से जुड़ी बिजली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा समाधान के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक के प्रारंभ में मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवार मुद्दे रखते हुए बताया कि ग्रामीण इलाकों में अचानक बिजली कटौती, ट्रांसफॉर्मरों की खराबी, पुराने एवं जर्जर तारों के कारण बार-बार लाइन फॉल्ट, लो वोल्टेज की समस्या, तथा नियमित मेंटेनेंस की कमी जैसी समस्याएँ लगातार सामने आ रही हैं। कई गांवों में ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद देर से बदलने और शिकायतों के समय पर समाधान नहीं होने की बात भी सामने रखी गई।
इन गंभीर समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे फॉल्टग्रस्त स्थानों की प्राथमिकता के साथ पहचान कर तत्काल सुधार कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में जनता को निरंतर बिजली आपूर्ति से वंचित न रखा जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से शिकायत निवारण की एक प्रभावी व्यवस्था बनाने और फील्ड स्टाफ की सक्रियता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।
विधायक ने यह भी कहा कि बड़वारा क्षेत्र के कई गांव दूरस्थ क्षेत्रों में आते हैं, जहां बरसात अथवा मौसम परिवर्तन के समय बिजली व्यवस्था सबसे अधिक प्रभावित होती है। ऐसे स्थानों पर पहले से तैयार वैकल्पिक योजनाओं का निर्माण किया जाए, ताकि आपात स्थिति में तुरंत राहत मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ट्रांसफॉर्मर उपलब्धता, तारों का नियमित निरीक्षण, और लाइन मेंटेनेंस के लिए अलग-अलग निगरानी दल गठित किए जाएं, जिससे समस्याओं का समय पर निपटारा हो सके।
बैठक में ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, उमरियापान मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, विलायत कला मंडल अध्यक्ष अजय सोनी, बड़वारा से अनुराग गुप्ता, समाजसेवी संतोष दुबे, योगेंद्र सिंह, प्रशांत राय, मंडल महामंत्री अंकित झारिया, सोनू गौतम, अरविंद तिवारी, नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं बिजली विभाग की ओर से अधीक्षण अभियंता डी.एन. चौकीकर, कार्यपालन अभियंता शैलजा सिंह चौहान, सहायक अभियंता स्वामी प्रसाद यादव, कनिष्ठ अभियंता दिलदार डाबर और मजहर अली ने क्षेत्रवार प्रस्तुत समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि जल्द ही कार्ययोजना बनाकर सुधार कार्य को गति दी जाएगी।
बैठक के अंत में विधायक ने अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें तथा जनता को बिजली संबंधित समस्याओं से राहत दिलाने के लिए पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों पर उनकी निगरानी लगातार बनी रहेगी।




