जिले में 51 जन शिक्षा केंद्रों पर कक्षा 2 से 8 तक के छात्रों की ओलंपियाड परीक्षा आयोजित
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिले में 51 जन शिक्षा केंद्रों पर कक्षा 2 से 8 तक के छात्रों की ओलंपियाड परीक्षा आयोजित
कलयुग की कटनी – कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कक्षा 2 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं की ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया।जिला परियोजना समन्वयक प्रेम नारायण तिवारी ने बताया कि जिले के 51 जन शिक्षा केंद्रों में कक्षा 2 से 3 ,4 से 5, 6 से 8 के परीक्षार्थियों के लिए ओलंपियाड वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। कक्षा 2 से 3 में कुल विद्यार्थियों की संख्या 6 हजार 626 जिसमें से 5 हजार 179 विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया ।कक्षा चार से पांच में 7 हजार 192 छात्रों में से 6 हजार 225 छात्रों ने भाग लिया। इसी प्रकार कक्षा 6 से 8 में 11 हजार 48 छात्रों में से 10 हजार 250 छात्रों ने प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता की। कक्षा 2 से 3 में हिंदी, अंग्रेजी, गणित और कक्षा चार से पांच हिंदी, अंग्रेजी ,गणित ,पर्यावरण कक्षा 6 से कक्षा 8 हिंदी, अंग्रेजी ,संस्कृत, विज्ञान ,गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषयों की परीक्षाओं को छात्रों ने ओएमआर शीट पर अपने उत्तर अंकित किया ।
इस परीक्षा में जिला शिक्षा केंद्र से जिला परियोजना समन्वयक प्रेम नारायण तिवारी ,एपीसी अकादमिक सुबरण सिंह राजपूत ,प्रीति सिंह, प्रतिभा गर्ग सहित सभी बीआरसीसी,बीएसी व जनशिक्षकों ने परीक्षा की लगातार मॉनिटरिंग की। इस परीक्षा के रिजल्ट के तुरंत बाद जिला स्तरीय व तत्पश्चात् राज्य स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा आयोजित की जाएगी ।




