प्रशासनमध्यप्रदेश

मझगवां में इंजीनियर के परिवार की कार को शराबी चालक ने मारी जोरदार टक्कर, पति-पत्नी व दो वर्षीय बेटी घायल 

कलयुग की कलम से राकेश

मझगवां में इंजीनियर के परिवार की कार को शराबी चालक ने मारी जोरदार टक्कर, पति-पत्नी व दो वर्षीय बेटी घायल

कलयुग की कलम मझगवां सिहोरा–सिलौंडी मार्ग पर खितौला खंपरिया के पास 16 नवंबर की रात एक तेज रफ्तार कार ने इंजीनियर के परिवार की कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा रात करीब 9 बजे हुआ, जब इंजीनियर निखिल जैन अपनी पत्नी और दो वर्षीय बेटी के साथ सिलौंडी स्थित ससुराल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 20 ZL 6192 के चालक ने नशे की हालत में तेज गति से वाहन चलाते हुए सामने से आकर उनकी कार में सीधी भिड़ंत कर दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि इंजीनियर निखिल जैन के हाथ में गंभीर चोट आई, पत्नी के गले में चोट पहुंची तथा दो साल की मासूम बेटी के हाथ के अंगूठे में भी गंभीर चोट बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों ने शराबी चालक की कार की जांच की, जिसमें आगे की सीट पर शराब की बोतल रखी हुई मिली।

मझगवां थाना प्रभारी के अनुसार घायल पति-पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279 (लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाना), 337 (हानि पहुँचाने वाला कृत्य), 184 मोटर व्हीकल एक्ट (तेज रफ्तार/खतरनाक ड्राइविंग) तथा धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट (शराब पीकर वाहन चलाना) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

पुलिस का कहना है कि नशे में वाहन चलाना सड़क हादसों का प्रमुख कारण है और ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर छह माह से लेकर दो वर्ष तक की सजा तथा जुर्माना भी प्रावधानित है। थाना प्रभारी ने अपील की है कि वाहन चालक शराब सेवन कर वाहन न चलाएं तथा यातायात नियमों का पालन करें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।घायल परिवार का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button