प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर आशीष तिवारी ने विकासखंड ढीमरखेड़ा के  उमरिया पान, बिहरिया,ठिर्री, ग्रामो का किया औचक निरीक्षण बीएलओ के कार्यों में तेजी के निर्देश, गांव-गांव पहुंचकर लिया पुनरीक्षण कार्य का जायजा

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर आशीष तिवारी ने विकासखंड ढीमरखेड़ा के  उमरिया पान, बिहरिया,ठिर्री, ग्रामो का किया औचक निरीक्षण बीएलओ के कार्यों में तेजी के निर्देश, गांव-गांव पहुंचकर लिया पुनरीक्षण कार्य का जायजा

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा – जिले के कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने शनिवार को विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम पान उमरिया, बिहरिया और ठिर्री का दौरा कर विधानसभा क्षेत्र बड़वारा के मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बीएलओ के कार्यों की प्रगति का मौके पर आकलन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और ग्रामीणों से भी पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने का अनुरोध किया।

कलेक्टर श्री तिवारी सर्वप्रथम उमरियापान के झंडा बाजार पहुंचे, जहां मतदान केंद्र क्रमांक 180 के बीएलओ सुभाषचन्द्र गुप्ता को कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं मतदान केंद्र 182 पर बीएलओ सुदामा दुबे एवं जुबेदा बी द्वारा बीएलओ ऐप में मतदाताओं का विवरण डिजिटाइज किए जाने की प्रगति देखी। इस दौरान बीएलओ सुपरवाइजर दिलीप वाजपेयी भी उपस्थित रहे।

इसके पश्चात कलेक्टर ने मतदान केंद्र क्रमांक 183 के बीएलओ रामनारायण पटेल, केंद्र 187 के बीएलओ शिवकुमार मरावी तथा केंद्र 211 के बीएलओ श्रवण पटेल से गांव में औचक पहुंचकर गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पूर्णता और शुद्धता को प्राथमिकता देते हुए सभी प्रविष्टियां समयसीमा के भीतर दर्ज की जाएं।

एसडीएम कार्यालय में बैठक—समन्वय को सर्वोच्च प्राथमिकता

निरीक्षण के बाद कलेक्टर श्री तिवारी ने ढीमरखेड़ा एसडीएम कार्यालय में बीएलओ, एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ तथा तहसीलदार के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि एसआईआर कार्य को टीमवर्क की भावना से पूरा किया जाए और आवश्यकतानुसार बीएलओ को पटवारी, सचिव एवं जीआरएस का सहयोग उपलब्ध कराया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया का आधार है, इसलिए पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण — गर्भवती महिलाओं की नियमित निगरानी की सराहना

ग्राम बिहरिया के आयुष्मान आरोग्य मंदिर के औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अनमोल पोर्टल में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, टीकाकरण के यूविन एप डेटा और हाई-रिस्क गर्भवती महिलाओं की निगरानी संबंधी जानकारी का अवलोकन किया।

सीएचओ दीपक कुमार रजक और प्रभारी श्वेता मल्होत्रा ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच की जा रही है। ग्राम सरपंच छवि गौतम ने कलेक्टर को अवगत कराया कि आरोग्य मंदिर से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।

हैंडपंप पर मिले बच्चों से की बातचीत — “खूब मन लगाकर पढ़ाई करना”

निरीक्षण समाप्त कर बाहर निकले कलेक्टर तिवारी को हैण्डपंप पर स्नान करते तीन बच्चे दिखाई दिए। कलेक्टर ने बच्चों से स्नेहपूर्वक पूछा—“स्कूल जाते हो?” बच्चों ने बताया कि वे एकीकृत माध्यमिक शाला बिहरिया में अध्ययनरत हैं।

इनमें अनुराग कक्षा 4, जबकि पवन सिंह ठाकुर और धनराज सिंह कक्षा 6 के छात्र हैं।

कलेक्टर ने बच्चों से पढ़ाई, खेलकूद और स्कूल के बारे में बातचीत की। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा—“पढ़ाई हमेशा मन लगाकर करना, खेलना भी जरूरी है, लेकिन पढ़ाई को प्राथमिकता देना।”

कलेक्टर के इस सहज व्यवहार से बच्चे आनंदित दिखाई दिए।

कलेक्टर तिवारी के इस औचक निरीक्षण से बीएलओ सहित सभी संबंधित विभागों में सक्रियता आई है। प्रशासन की यह पहल निर्वाचन कार्यों को अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button