प्रशासनमध्यप्रदेश

एसडीएम श्री चतुर्वेदी ने किया गणना पत्रक वितरण कार्य का निरीक्षण बीएलओ को दिये जरूरी निर्देश

कलयुग की कलम से राकेश यादव

एसडीएम श्री चतुर्वेदी ने किया गणना पत्रक वितरण कार्य का निरीक्षण बीएलओ को दिये जरूरी निर्देश

कलयुग की कलम कटनी – जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर विधानसभा-93 मुड़वारा के अंतर्गत मतदान केन्‍द्र क्रमांक 243 कार्यालय परियोजना संचालक आत्‍मा विश्राम बाबा वार्ड 44 में एसडीएम कटनी श्री प्रमोद चतुर्वेदी ने गणना पत्रक वितरण कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाताओं को गणना फार्म भरने की प्रक्रिया एवं जानकारी से अवगत कराया जाये, ताकि त्रुटि की संभावना न रहे। इस दौरान एसडीएम श्री चतुर्वेदी द्वारा उपस्थित मतदाताओं को गणना पत्रकों का वितरण किया गया तथा उन्‍हें एसआईआर एवं गणना पत्रक भरने व वापस जमा करने की प्रकिया से अवगत कराया। एसडीएम श्री चतुर्वेदी द्वारा सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत सभी मतदाता अपने बीएलओ से गणना पत्रक प्राप्‍त करें एवं उसमें जानकारी भरकर वापस बीएलओ को अनिर्वाय रूप से उपलब्‍ध करायें।

उल्‍लेखनीय है कि एसडीएम कटनी श्री चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में SIR कार्यवाही चल रही है, जिसके तहत बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर जाकर गणना पत्रकों का वितरण किया जा रहा है। विधानसभा अंतर्गत समस्‍त मतदान केन्‍द्रों के बीएलओ एवं उनके सुपरवाइजरों से गणना पत्रकों के वितरण प्रगति की सतत समीक्षा की जा रही है। बीएलओ के सहयोग हेतु स्‍थानीय अमले यथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, वार्ड प्रभारी, अन्‍य मैदानी अमले को भी नियोजित किया गया है। ताकि समय-सीमा में एसआईआर की कार्यवाही पूर्ण कराई जा सके। साथ ही बीएलओ एवं उनके सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया है कि वितरित किये जा रहे गणना पत्रकों की जानकारी बीएलओ एप में भी दर्ज की जावे, ताकि निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर प्रगति परिलक्षित हो सके।

Related Articles

Back to top button