जिले में अभियान चलाकर बनायें जायेंगे आयुष्मान कार्ड एसआईआर में रूचि नहीं लेने वाले बीएलओ सुपरवाइजर के विरूद्ध होगी कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन, समग्र ई-केवाईसी, टीएल पत्रों, फार्मर रजिस्ट्री की कलेक्टर ने की समीक्षा
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिले में अभियान चलाकर बनायें जायेंगे आयुष्मान कार्ड एसआईआर में रूचि नहीं लेने वाले बीएलओ सुपरवाइजर के विरूद्ध होगी कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन, समग्र ई-केवाईसी, टीएल पत्रों, फार्मर रजिस्ट्री की कलेक्टर ने की समीक्षा
कलयुग की कलम कटनी – जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाय। राजस्व अधिकारी श्री अन्न कोदो-कुटकी के समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु पंजीकृत किसानों का सत्यापन सुनिश्चित करें। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी लायें। तहसीलदार फील्ड में जाकर एसआईआर कार्य की प्रगति को देखें। कार्य में रूचि नहीं लेने वाले और लापरवाह बीएलओ सुपरवाइजर के विरूद्ध संबंधित एसडीएम कार्रवाई का प्रस्ताव भेंजे। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने अधिकारियों को यह निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिये। कलेक्टर श्री तिवारी ने भगवान बिरसा मुण्डा के जन्मदिन 15 नवंबर को विकासखंड ढीमरखेड़ा में जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन सहित 12 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित भ्रमण के मद्देनजर भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।



बैठक में कलेक्टर श्री तिवारी ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों, टीएल पत्रों, लंबित पेंशन प्रकरणों, समग्र ई-केवाईसी, खाद्यान्न ई-केवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर एवं अपर कलेक्टर श्री नीलांबर मिश्रा भी मौजूद रहे।
*सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा*
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री तिवारी ने श्रम विभाग को संबल योजना से संबंधित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने ओबीसी विभाग भुगतान से संबंधित लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश स्तरीय जारी होने वाली सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग के मद्देनजर सभी विभागों को अगले एक सप्ताह में लंबित शिकायतों के निराकरण के में गति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री तिवारी ने समाधान ऑनलाईन शिकायतों की भी समीक्षा की। सभी एसडीएम और तहसीलदारों को प्रदत्त दांडिक शक्तियों का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन, खनिज आदि से संबंधित शिकायतों को निराकृत कर बंद कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने पीएम किसान से संबंधित लंबित शिकायतों के निराकरण के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए।
*दें कटनी विजन की जानकारी*
कलेक्टर श्री तिवारी ने कटनी विजन@2047 के तहत विभागों से विधानसभावार जानकारी एवं योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिये सुझाव मांगे।
*लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा*
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री तिवारी ने शिक्षा, राजस्व, जेल, श्रम, कृषि एवं पशुपालन सहित अन्य विभागों के अंतर्गत लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुये इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।
*समग्र ई-केवाईसी की समीक्षा*
कलेक्टर श्री तिवारी ने समग्र ई-केवाईसी की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुये नगर परिषद कैमोर, विजयराघवगढ़ एवं बरही को धीमी प्रगति पर तेजी लाने की हिदायत दी। उन्होंने नगर निगम, जनपद पंचायत रीठी और बड़वारा को भी ई-केवाईसी कार्य में और गति लाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार खाद्यान्न ई-केवाईसी की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार ने जानकारी दी कि बीते सप्ताह जिले में 1 हजार 29 हितग्राहियों की ई-केवाईसी की जा चुकी है।
*गौरव दिवस तैयारियों की समीक्षा*
भगवान बिरसा मुण्डा के जन्मोत्सव गौरव दिवस पर आगामी 15 नवंबर को जबलपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को एनआरएलम के सहयोग से कार्य करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने ढीमरखेड़ा में 15 नवंबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को हेल्थ कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए।
*मुख्यमंत्री आगमन के तैयारियों की समीक्षा*
बैठक में कलेक्टर श्री तिवारी ने 12 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को साफ-सफाई, फायर ब्रिगेड तथा स्वास्थ्य विभाग को हेल्थ टीम एवं एंबुलेंस तैनात करने निर्देशित किया।
बैठक के दौरान सभी डिप्टी कलेक्टर, सभी एसडीएम, जिला पंजीयक पंकज कोरी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, सीएमएचओ डॉ राज सिंह ठाकुर, उपसंचालक कृषि डॉ. आर एन पटेल, महाप्रबंधक उद्योग ज्योति सिंह, जिला संयोजक आदिम जति कल्याण विमल चौरसिया, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, जिला पेंशन अधिकारी नीतू गुप्ता सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।




