नीलू रजक की स्मृतियां सदैव लोगों के हृदयों में जीवित रहेंगी अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दी अंतिम विदाई
कलयुग की कलम से राकेश यादव

नीलू रजक की स्मृतियां सदैव लोगों के हृदयों में जीवित रहेंगी अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दी अंतिम विदाई
कलयुग की कलम कटनी कैमोर – कैमोर गोलीकांड में हुए दुखद निधन के बाद शुक्रवार को नगर सहित समूचा क्षेत्र शोकाकुल रहा। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं बजरंग दल पदाधिकारी श्री नीलू रजक की शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। क्षेत्र के कोने-कोने से जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी।

श्री नीलू रजक के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। वे अपने सामाजिक कार्यों, मिलनसार स्वभाव और संगठन के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे। अंतिम यात्रा में जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी क्षेत्रीय विधायक श्री संजय सत्येंद्र पाठक (विजय राघवगढ़) मनीष पाठक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता, समाजसेवी और नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
विधायक श्री पाठक ने कहा कि “नीलू रजक जैसे कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता समाज और संगठन की अमूल्य पूंजी होते हैं। उनका असमय निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।” उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि समाज सदैव उनके परिवार के साथ खड़ा रहेगा।
जनता ने भी अपने प्रिय नीलू जी को अंतिम बार श्रद्धांजलि देते हुए भावनात्मक विदाई दी। पूरे शहर में मातम का माहौल रहा। हर आंख नम थी और हर दिल में यह भावना कि समाज ने एक सच्चा, जुझारू और समर्पित व्यक्तित्व खो दिया है।
ईश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकग्रस्त परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। नीलू रजक जी की स्मृतियां सदैव लोगों के हृदयों में जीवित रहेंगी।




