प्रशासनमध्यप्रदेश

बाकल में कलेक्टर और एसपी ने लिया कानून-व्यवस्था का जायजा, शांति बनाए रखने की अपील

कलयुग की कलम से राकेश यादव

बाकल में कलेक्टर और एसपी ने लिया कानून-व्यवस्था का जायजा, शांति बनाए रखने की अपील

कलयुग की कलम कटनी – बहोरीबंद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाकल में हाल ही में घटी घटनाओं के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। गुरुवार की देर रात कलेक्टर आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा स्वयं बाकल पहुंचे और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था की स्थिति का मौके पर जायजा लिया। अधिकारियों ने यहां तैनात पुलिस बल से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर और एसपी ने बाकल थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया और शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है और क्षेत्र में वर्तमान में पूर्ण रूप से शांति एवं व्यवस्था कायम है।

पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों को सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत सूचना फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखें।

कलेक्टर श्री तिवारी ने भी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि क्षेत्र के नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्थिति में जनता के साथ है, और किसी को भी भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और धैर्य एवं संयम बनाए रखें।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया, एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीति तैयार की।

वर्तमान में बाकल क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, और प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि जिले में अमन-चैन बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Related Articles

Back to top button