प्रशासनमध्यप्रदेश

उमरियापान पुलिस की शानदार कार्यवाही : दीपावली से पूर्व दो गुमशुदा व्यक्तियों को तलाश कर परिजनों को किया सुपुर्द, खुशियों से झूम उठे परिवार

कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरियापान पुलिस की शानदार कार्यवाही : दीपावली से पूर्व दो गुमशुदा व्यक्तियों को तलाश कर परिजनों को किया सुपुर्द, खुशियों से झूम उठे परिवार

कलयुग की कलम उमरिया पान – दीपावली पर्व के पूर्व उमरियापान थाना पुलिस ने मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दो अलग-अलग परिवारों के गुमशुदा व्यक्तियों को सुरक्षित तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही से दोनों परिवारों में खुशियों की लहर दौड़ गई तथा क्षेत्रवासियों ने थाना प्रभारी दिनेश तिवारी एवं उनकी टीम की सराहना की है।

थाना उमरियापान में दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को प्रार्थिया श्रीमती उमबाई पति मुकेश चक्रवर्ती निवासी नई बस्ती उमरियापान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका पुत्र संतोष उर्फ दीपक चक्रवर्ती दिनांक 05 अक्टूबर को घर से जबलपुर जाने की बात कहकर निकला था, जो वापस नहीं लौटा। वहीं, दूसरी रिपोर्ट 15 अक्टूबर 2025 को श्रीमती अभिलाषा पति लक्ष्मी प्रसाद पटेल निवासी धौरेश्वर ने दर्ज कराई कि उनके पति लक्ष्मी पिता पूरन पटेल जो काम से उमरियापान आए थे, घर नहीं लौटे। दोनों मामलों में पुलिस ने क्रमशः गुम इंसान क्रमांक 52/25 एवं 53/25 दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्यों एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने सूक्ष्म जांच कर गुमशुदा व्यक्तियों का लोकेशन जबलपुर एवं सनकुई क्षेत्र में प्राप्त किया। तत्पश्चात टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों गुम व्यक्तियों को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।

दीपावली से पहले अपनों से मिलन की खबर ने दोनों परिवारों में खुशियों की लहर दौड़ा दी। परिवारजनों ने उमरियापान पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के कारण ही आज उनके परिवार में फिर से दीपावली का उजाला लौटा है।

इस पूरी कार्रवाई में सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश तिवारी, प्रधान आरक्षक योगेंद्र सिंह (228), आरक्षक योगेश पटेल सहित थाना स्टाफ की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। थाना प्रभारी दिनेश तिवारी एवं उनकी टीम की सक्रियता, समर्पण और मानवीय दृष्टिकोण पुलिस सेवा की सच्ची मिसाल है। क्षेत्र के नागरिकों ने भी उमरियापान पुलिस की इस सफलता की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

कलयुग की कलम परिवार की ओर से सभी पाठकों को धनतेरस एवं दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

Related Articles

Back to top button