Blogमध्यप्रदेश

कटनी पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल, कई थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी किए गए इधर से उधर

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट..

कटनी शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर के पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने सख्त तेवर दिखाए हैं। उन्होंने सोमवार रात थोक के भाव में जिले के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व निचले स्टॉफ की सर्जरी की है। कई वर्षों से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों को यहां से वहां किया है।

एसपी ने जारी किए तबादला आदेश

एसपी अभिनव विश्वकर्मा ने प्रशासनिक कार्य व्यवस्था के तहत व्यवस्था में बड़ा फेर बदल किया है। कई थाना व चौकी प्रभारी को इधर से उधर किया है। कोतवाली टीआई डीएसपी अजय सिंह लाइन, राखी पांडेय निरीक्षक लाइन से टीआई कोतवाली, उप निरीक्षक अरुणपाल सिंह कोतवाली से थाना प्रभारी रंगनाथ नगर, उप निरीक्षक रूपेंद्र सिंह सायबर सेल से थाना प्रभारी एनकेजे, उप निरीक्षक लाइन से चौकी प्रभारी बस स्टैंड, उप निरीक्षक राजेश दुबे थाना रंगनाथ नगर से चौकी प्रभारी झिंझरी, उप निरीक्षक अनिल यादव थाना प्रभारी एनकेजे से स्लीमनाबाद, उप निरीक्षक नेहा मौर्य चौकी प्रभारी निवार से कोतवाली, उप निरीक्षक नवीन नामदेव थाना प्रभारी रंगनाथ नगर से माधवनगर, उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी से लाइन, उप निरीक्षक प्रियंका सिंह चंदेल थाना प्रभारी बाकल से थाना कुठला सहित एक महिला उपनिरीक्षक को बाकल थाने की कमान सौंपी गई है। एएसआई, एसआई और आरक्षक व प्रधान आरक्षक भी इधर से उधर किए गए हैं।

लगातार अपराध से कार्यप्रणाली पर सवाल

जिले व शहर में लगातार हो रहे अपराधों से पुलिस की कार्य प्रणाली पर शहर की जनता ने सवाल खड़े किए हैं। हाल ही में हत्या, लूट, चोरी जैसी घटनाएं बढ़ी हैं। थाना प्रभारी की निष्क्रियता स्टाफ की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जिससे पुलिस की छवि लगातार धूमिल हो रही थी। इस पर एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी को बदला है।

Related Articles

Back to top button