मध्यप्रदेश

विजयादशमी पर्व पर कटनी जिले में प्रदेश के संस्‍कृति पर्यटन, धार्मिक न्‍यास और धर्मस्‍व राज्‍य मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने पुलिस लाइन में किया शस्‍त्र पूजन

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

कटनी- प्रदेश के संस्‍कृति पर्यटन, धार्मिक न्‍यास और धर्मस्‍व राज्‍य मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार धर्मेन्‍द्र सिंह लोधी ने अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक विजयादशमी पर्व पर गुरुवार 2 अक्‍टूबर को झिंझरी स्थित पुलिस लाइन में शस्‍त्र पूजन किया।
असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक पर्व दशहरा पर विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल,कलेक्टर श्री आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा ने शक्ति, साहस और विजय के प्रतीक के रूप में शस्त्रों का विधि-विधान और शास्त्रोक्त मंत्रोच्चार के बीच,हवन अनुष्ठान कर शस्त्र -पूजन किया।
राज्य मंत्री श्री लोधी ने कहा कि दशहरा पर्व पर शस्त्र-पूजन की सनातन परंपरा रही है । उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, एस डी एम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी और रामरतन पायल, पीतांबर टोपनानी,तहसीलदार आशीष अग्रवाल सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
दशहरा पर्व पर भारत की सदियों प्राचीन शस्त्र-पूजन की परंपरा रही है। जिसके तहत दशहरा विजयादशमी पर्व पर पुलिस शस्त्रागार सहित जिले के थानों में भी पूरी भव्यता के साथ शस्त्र-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विजयादशमी पर शस्त्र-पूजन का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व है, जो हिंदू सनातन परंपरा से जुड़ा हुआ है। यह व्यक्ति को उसके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है और अधर्म के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देता है।

Related Articles

Back to top button