प्रशासनमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टॉपर विद्यार्थियों को दिया स्कूटी का उपहार कटनी जिले के 164 छात्र-छात्राओं को मिली नि:शुल्‍क स्‍कूटी

कलयुग की कलम से राकेश यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टॉपर विद्यार्थियों को दिया स्कूटी का उपहार कटनी जिले के 164 छात्र-छात्राओं को मिली नि:शुल्‍क स्‍कूटी

कलयुग की कलम कटनी – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम से कटनी जिले के शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूलों की 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले जिले के 164 छात्र-छात्राओं के खाते में मुख्‍यमंत्री स्कूटी प्रदाय योजना के तहत कुल 1.67 करोड रूपये की राशि अंतरित की। स्‍कूटी की राशि पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। छात्रों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम का जिला स्‍तर पर सीधा प्रसारण शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय माधवनगर कटनी सहित अन्‍य स्‍कूलों में वेबकास्‍ट लिंक के माध्‍यम से किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि सुमन राजू मखीजा वार्ड पार्षद भी मौजूद रहीं।कार्यक्रम को कक्षा 11वीं एवं 12वीं के समस्‍त छात्र-छात्राओं द्वारा देखा गया, संस्‍था के छात्र पीयूष नामदेव एवं छात्रा प्रज्ञा मिश्रा को स्‍कूटी क्रय हेतु स्‍वीकृति पत्र प्रदाय किया गया।

कार्यक्रम मे जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एस.मरावी, सहायक संचालक श्री राजेश अग्रहरी, संस्‍था प्राचार्य श्री एम.कीडो एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. परवीन खान द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्री रमेश सिंह द्वारा किया गया ।

*नि:शुल्‍क स्‍कूटी प्रदाय योजना*

प्रदेश मे निःशुल्क ई-स्कूटी/आईसीईएस योजना शैक्षणिक सत्र 2022-23 से संचालित की जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राऐं पात्र होते हैं जिन्होंने प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अन्तर्गत संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी शाला में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययन कर माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं में समस्त संकाय को शामिल कर अपनी शाला में नियमित परीक्षार्थी के रूप में टॉप किया हो। बालिका विद्यालय की दशा में स्कूल की टॉपर एक बालिका को, बालक विद्यालय होने की दशा में एक टॉपर बालक को एवं को-एड स्कूल जिसमें बालक बालिकाएं दोनों अध्ययनरत हों की दशा में स्कूल की एक टॉपर बालिका एवं एक टॉपर बालक अर्थात एक स्कूल से दो विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान किए जाने का प्रावधान है।

Related Articles

Back to top button