कलेक्टर श्री यादव भगवान श्री गणेश की महाआरती में हुए शामिल गणेश चौक पहुंचकर किया पूजन-अर्चन, जिले की खुशहाली के लिए की मंगलकामना
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री यादव भगवान श्री गणेश की महाआरती में हुए शामिल गणेश चौक पहुंचकर किया पूजन-अर्चन, जिले की खुशहाली के लिए की मंगलकामना
कलयुग की कलम कटनी -गणेशोत्सव के पावन अवसर पर गुरुवार की देर शाम कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव परिवार सहित शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल गणेश चौक पहुंचे। यहां श्री विघ्न-विनाशक गणेश मंदिर में विराजमान विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश का विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर महाआरती में सम्मिलित हुए।


इस अवसर पर कलेक्टर श्री यादव ने जिलेवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए भगवान श्री गणेश से आशीर्वाद की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि गणपति बप्पा विघ्नों का नाश करने वाले और मंगल के दाता हैं। उनकी कृपा से समाज में शांति, सद्भाव और प्रगति का वातावरण बना रहेगा।
कलेक्टर श्री यादव के गणेश चौक पहुंचने पर श्री विघ्न-विनाशक गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। समिति की ओर से उन्हें ओढ़नी और पट्टा भेंटकर सम्मानित किया गया। महाआरती के दौरान पूरा वातावरण श्रद्धा और भक्ति से गूंज उठा। ढोल-नगाड़ों की धुन, घंटा-घड़ियाल की अनुगूंज और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।
कलेक्टर ने कहा कि गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक चलने वाला यह पर्व जिले के लिए आस्था और आध्यात्मिकता का अनूठा अवसर है। भगवान श्री गणेश प्रथम पूज्य देव हैं, जिनकी आराधना के बिना कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ नहीं होता। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस पर्व से समाज में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे श्रद्धा और अनुशासन के साथ त्योहार मनाएं तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने में सहयोग करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और सभी ने मिलकर महाआरती में भाग लिया।
गणेश चौक पर प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी भक्तों का तांता लगा रहा। कलेक्टर श्री यादव की मौजूदगी ने श्रद्धालुओं के उत्साह को और बढ़ा दिया। पूरा गणेश चौक धर्म, आस्था और भक्ति की भावना से सराबोर दिखाई दिया।




