Blog

जबलपुर जिले के थाना खितौला अंतर्गत 11 अगस्त 2025 को Esaf Small Finance बैंक में 5 अज्ञात बदमाशों द्वारा डकैती कर 14 किलो 800 ग्राम सोने के जेवरात सहित लगभग 5 लाख रुपए लूट कर ले जाने वाले अंतर्राज्जीय डकैत गिरोह ‘‘दास गैंग’’ के सरगना को पुलिस ने सोने के जेवरों के साथ बिहार के गया जिले से किया गिरफ्तार

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर – पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री संपत उपाध्याय द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये क्राइम ब्रांच एवं जिला बल की टीमों का एक विशेष जांच दल गठित किया। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर श्री प्रमोद वर्मा द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी थी। पतासाजी करते हुये स्थानीय आरोपी रईस लोधी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आये तथ्यों के आधार पर पुलिस की अलग अलग टीमें आरोपियों की पतारसी हेतु बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान भेजी गई। मैदानी स्तर पर इन टीमों का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम जबलपुर श्री जितेंद्र सिंह के साथ डीएसपी क्राइम श्री उदयभान सिंह बागरी , एसडीओपी सिहोरा श्री आदित्य सिंघारिया, सीएसपी बरगी श्री अंजुल अयंक मिश्रा एवं सीएसपी रांझी श्री सतीश साहू कर रहे थे।

जबलपुर पुलिस को सफलता उस समय मिली जब की इस गिरोह का एक मददगार इंद्रजीत बिहार के गया जिले के गुरुवा थाना इलाके से पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसने पूछताछ पर गिरोह के सरगना राजेश रवि दास के छुपने का ठिकाना गया जिले के ही डोभी थानांतर्गत बताया, जानकारी लगने पर तत्काल टीम द्वारा दबिश देते हुये गैंग के मुख्य सरगना रवि दास को घेराबंदी कर पकडा गया जिसने सघन पूछताछ करने पर डकैती करना स्वीकार करते हुये लूटे हुये जेवर एवं रूपये आपस में बंाट लेना बताते हुये अपने हिस्से में लगभग 3 किलो सोना और 50,000 नगदी आना बताया एवं शेष लूट का सामान बाकी सदस्यों मै बांटना बताते हुये लूटे हुये सोने के जेवरात खेत में छुपाना बताया, आरोपी की निशादेही पर खेत मे छिपाये हुये जेवर जप्त किए गए।

डकैती मै बैंक से लूटा गया आम जनता का गिरवी रखा 3 किलो सोना (जेवर) जप्त

राजेश दास को डकैती डालने से लेकर सोना छुपाने तक में सहयोग करने वाला एक अन्य आरोपी इंद्रजीत भी गिरफ्तार

18 जून 2025 को ही जेल से छूटा था राजेश और 11 अगस्त 2025 को खितौला में अपने साथियों के साथ डाली थी डकैती। वर्ष 2011 से 2025 के बीच गया, सासाराम, जमुई, पुरुलिया, रायगढ़ की बैंक डकैतियों सहित एक दर्जन वारदातों में शामिल रहा है दुर्दांत डकैत राजेश दास*

नाम पता गिरफ्तार आरोपी

1. राजेश दास उर्फ आकाश दास उम्र 38 वर्ष पिता स्व जगजीवन दास निवासी जिला गया ,बिहार
2. इंद्रजीत दास उर्फ सागर दास पिता शंकर दास उम्र 26 वर्ष निवासी जिला गया, बिहार

Related Articles

Back to top button