प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री यादव ने गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव तथा महालक्ष्मी पूजन के दौरान मिट्टी से बनी प्रतिमाओं का उपयोग करने की अपील

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री यादव ने गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव तथा महालक्ष्मी पूजन के दौरान मिट्टी से बनी प्रतिमाओं का उपयोग करने की अपील

कलयुग की कलम कटनी – जिले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और नागरिकों को प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित प्रतिमाओं के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के उददेश्य से कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने नागरिकों से गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव तथा महालक्ष्मी पूजन के दौरान मिट्टी से बनी प्रतिमाओं का उपयोग करने की अपील की है।

कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि मिट्टी से बनीं प्रतिमाएं मिट्टी में ही समाहित हो जाती हैं, इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि मिट्टी की प्रतिमाएँ पानी में घुलकर पर्यावरण को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुँचातीं तथा जल और भूमि को शुद्ध बनाए रखने में सहायक होती हैं। उन्होंने कहा कि मिट्टी की प्रतिमा का उपयोग हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर त्यौहार मनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित प्रतिमाओं के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button