प्रशासनमध्यप्रदेश

गणेशोत्सव पर्व और ईद मिलादुन्नबी को लेकर उमरियापान थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की नगरवासियों से अपील

कलयुग की कलम से राकेश यादव

गणेशोत्सव पर्व और ईद मिलादुन्नबी को लेकर उमरियापान थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की नगरवासियों से अपील

कल की कलम उमरिया पान -आगामी गणेशोत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर उमरियापान थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और एसडीओपी स्लीमनाबाद सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना, नागरिकों में आपसी भाईचारा और सामाजिक समरसता बनाए रखना तथा शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराना रहा।

अधिकारीगणों ने दिए आवश्यक निर्देश

बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया और थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने की। तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया ने कहा कि गणेशोत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी दोनों ही पर्व हमारे सामाजिक और धार्मिक जीवन के महत्वपूर्ण अवसर हैं। इनका उत्सव तभी सार्थक है जब हम इन्हें शांति, सद्भावना और आपसी सहयोग की भावना के साथ मनाएं। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपील की कि शासन द्वारा जारी नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। विशेषकर जुलूसों के दौरान निर्धारित मार्ग का ही उपयोग करें और ध्वनि प्रदूषण संबंधी नियमों का ध्यान रखें।

थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन हर समय नागरिकों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए तत्पर है। यदि कहीं पर कोई असामाजिक तत्व या आपराधिक गतिविधि दिखे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समिति सदस्यों से अपेक्षा की कि वे गांव-गांव में जागरूकता फैलाएं ताकि सभी नागरिक नियमों का पालन करते हुए मिलजुलकर पर्व मना सकें।

शांति समिति की भूमिका और उद्देश्य

शांति समिति की बैठकों का उद्देश्य केवल त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि नागरिकों के बीच आपसी विश्वास, सामाजिक एकता और सौहार्दपूर्ण संबंधों को मजबूत करना भी है। उमरियापान में आयोजित इस बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन की कोशिश रहती है कि प्रत्येक नागरिक अपने धर्म और परंपराओं के अनुसार स्वतंत्रता से पर्व मना सके, लेकिन इसके साथ ही यह जिम्मेदारी भी सबकी है कि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे और समाज में किसी प्रकार का तनाव न पैदा हो।

उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का संकल्प

बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, सरपंच, जनपद सदस्य और नागरिक शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि उमरियापान क्षेत्र में हमेशा से भाईचारे और आपसी सहयोग की परंपरा रही है। आगामी पर्व भी इसी परंपरा को निभाते हुए पूरी शांति और सौहार्द से मनाए जाएंगे।

इस अवसर पर सरपंच अटल ब्यौहार ने कहा कि गांव-गांव में समितियों को सक्रिय किया जाएगा और हर नागरिक तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि त्यौहार पर कोई भी विवाद या अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाए। जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक ने भी नागरिकों से अपील की कि धार्मिक कार्यक्रमों में संयम और अनुशासन का पालन करें।

त्यौहारों पर विशेष ध्यान

बैठक में गणेशोत्सव के दौरान मूर्तियों की स्थापना, पूजा पंडालों की सुरक्षा, विसर्जन जुलूस की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग तथा यातायात व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। वहीं ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस की सुरक्षा, मार्ग और समयावधि को लेकर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और यदि कहीं पर कोई विवादास्पद स्थिति बनती है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

पुलिस-प्रशासन का आश्वासन

तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने कहा कि उमरियापान क्षेत्र संवेदनशील है और यहां के लोग हमेशा सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाते आए हैं। प्रशासन ने यह भी बताया कि पर्वों के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और गश्ती दल लगातार सक्रिय रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों और आधुनिक तकनीक का भी उपयोग किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

बैठक में उपस्थित रहे

इस मौके पर प्रमुख रूप से शिवकुमार चौरसिया, राजा चौरसिया, सरपंच अटल ब्यौहार, जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक, राजेन्द्र पटेल, पारस पटेल, जितेन्द्र अरोरा, जगन्नाथ मांझी, सुखदेव चौरसिया, जमुना तिवारी, प्रदीप चौरसिया, संदीप सोनी, राकेश दाहिया, राजेश राय, रिंकू मिश्रा, महेन्द्र कोरी, दिनेश गुप्ता, राजाराम काछी, रामविशाल विश्वकर्मा, बलराम गर्ग, स्वतंत्र चौरसिया, अयूब खान, अंकित झारिया, राकेश यादव, राजेन्द्र चौरसिया, सतीश चौरसिया, सुशील मिश्रा, सोमनाथ पटेल, लोनेश्वरपुरी सहित थाना स्टाफ एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button