Blogमध्यप्रदेश
एमपी में भाजपा विधायक ने स्वतंत्रता दिवस पर फहराया ‘उल्टा तिरंगा’, वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने उल्टा झंडा बांधने वाले कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से भाजपा विधायक संजय पाठक ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में उल्टा फहरा झंडा फहरा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ध्वजारोहण के दौरान तिरंगे की केसरिया पट्टी नीचे की ओर थी।

हालांकि, कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे। मगर इस गलती पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस घटना पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। यह पूरी घटना विजयराघवगढ़ किले की है।
एसडीएम ने दी सफाई
पूरे मामले पर विजयराघवगढ़ एसडीएम महेश मंडलोई ने कहा कि मामला गंभीर है। हमारे संज्ञान में एक वीडियो सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है। यह सिर्फ प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं बल्कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है।
विधायक ने कार्यवाही को लेकर लिखा कलेक्टर को पत्र




