प्रशासनमध्यप्रदेश

जिला पंचायत में एकदिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित उन्‍नति सूचकांक के तहत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को किया गया सम्मानित

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिला पंचायत में एकदिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित उन्‍नति सूचकांक के तहत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को किया गया सम्मानित

कलयुग की कलम कटनी -जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुनीता मेहरा और कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव की मौजूदगी में पंचायत उन्‍नति सूचकांक के तहत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्‍मानित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष श्री अशोक विश्‍वकर्मा, जिला पंचायत सदस्‍य अजय गोटिया और श्रीमती कविता पंकज राय मौजूद रहीं।

कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में जबलपुर के महात्‍मा गांधी राज्‍य ग्रामीण विकास संस्‍थान से आये वरिष्‍ठ प्रशिक्षक पंकज राय एवं सुश्री जीतू चौहान द्वारा विभिन्‍न बिंदुओं के संबंध में विस्‍तृत प्रशिक्षण देकर प्रकाश डाला गया।

पंचायत उन्‍नति के विमोचन एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत सतत विकास के लक्ष्‍य एवं उसके 9 थीमों के संकेतकों की जानकारी सहित स्‍कोरिंग प्रक्रिया के संबंध में भी बताया गया। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को पोर्टल में प्रविष्‍ट करने के बारे में अवगत कराते हुये अन्‍य जानकारियां ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, जिलाधिकारियों, जनपद पंचायत अधिकारियों एवं जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष पावर प्‍वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से प्रस्‍तुतीकरण किया गया।

समस्त जिला पंचायत सदस्यों, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और संबंधित डिपार्टमेंट के अधिकारियों द्वारा जानकारी को सराहा गया। उनके द्वारा इस संबंध में अपने विचार रखे एवं कुछ सुझाव भी रखे गए। सभी लोगों के द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के पीएआई 2.0 डाटा प्रविष्टि के तहत पूर्ण सहयोग एवं जिले की अधिकतम ग्राम पंचायतों को ए प्‍लस एवं ए कैटेगरी में लाने की बात कही गई। डाटा कलेक्शन में विसंगति ना हो, पारदर्शिता हो,इसकी जिम्मेवारी लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारीयो द्वारा ली गई ।

कटनी जिले में पंचायत विकास सूचकांक 2022- 23 ( PAI 1.0 ) में उत्कृट प्रदर्शन करने वाली चयनित ग्राम पंचायतो को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मेहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्‍वकर्मा, कलेक्‍टर श्री यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गेमावत, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग मोदी सहित जिला पंचायत सदस्‍य श्रीमती राय, श्री गोंटिया, एवं समस्‍त कार्यालयीन अधिकारियों और कर्मचारियों की गरिमामई उपस्थिति में पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।

*इन्‍हें मिला पुरस्‍कार*

प्रथम पुरुस्कार 11 हजार रुपए ग्राम पंचायत मोहनिया (नीमखेडा) जनपद पंचायत बहोरीबंद को दिया गया। द्वितीय पुरुस्कार 7 हजार 100 रूपये ग्राम पंचायत इमलिया जनपद पंचायत कटनी, तृतीय पुरूस्कार 5 हजार 100 रूपये ग्राम पंचायत पिलौंजी जनपद पंचायत कटनी को दिया गया।

जबकि सांत्‍वना पुरूस्कार के रूप में 21 हजार रूपये की राशि से जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत रामपाटन (चतुर्थ स्थान), जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत बंजारी (पांचवां स्थान), ग्राम पंचायत हथेडा (छठवां स्थान), जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत देवरीहटाई (सातवां स्थान), जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत संसारपुर (अठवां स्थान), जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत पिपरौध (नौवां स्थान), जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत डिंहुटा (दसवां स्थान) को 2100- 2100 रुपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत उबरा, खिरवा नं.-1, घवैया, डोकरिया, देवरी मझगवां और अमेहटा, जनपद पंचायत बडवारा की ग्राम पंचायत बडवाराकलां, जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत कौडिया और अमाडी, जनपद पंचायत ढीमरखेडा की ग्राम पंचायत देवरी मारवाडी को सांत्वना रूप से 10 चयनित इन ग्राम पंचायत को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button