नाग पंचमी चौरसिया दिवस के शुभ अवसर पर चौरसिया समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम से पर्व मनाया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने चिहुटिया महाराज मनियां देव का विशेष पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

नाग पंचमी चौरसिया दिवस के शुभ अवसर पर चौरसिया समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम से पर्व मनाया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने चिहुटिया महाराज मनियां देव का विशेष पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की।
कलयुग की कलम उमरिया पान -नाग पंचमी चौरसिया दिवस के उपलक्ष में विशेष आयोजन नाग पंचमी चौरसिया दिवस के शुभ अवसर पर समाज के लोगों ने अपने-अपने पान बरेजों में जाकर नागवेल की पूजा अर्चना कर दूध, नारियल और प्रसाद चढ़ाया।नाग पंचमी चौरसिया दिवस के उपलक्ष में चौरसिया समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने एकजुट होकर चिहुटिया महाराज मनियां देव की पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की कामना की इसके पश्चात् दोपहर में समाज द्वारा नवयुवक मंडल के तत्वाधान में मेधावी छात्र-छात्राओं को जिन्होंने कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं में मेरिट लिस्ट में आए थे, उन्हें उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।


* बच्चों ने दी नृत्य प्रस्तुतियां एवं समाज के वरिष्टों का सम्मान किया गया*
नन्हे मुन्ने बच्चों ने डीजे की धुन पर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसे देखकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों की प्रतिभा को देखकर समाज के लोगों ने उनकी प्रशंसा की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात नवयुवक मंडल द्वारा समाज के वरिष्ठो का सम्मान किया गया।
*जुलूस और पूजन अर्चन*
शाम 4:00 बजे से चौरसिया समाज के लोग मंगल भवन में एकत्रित होकर बैंड बाजे एवं डीजे की धुन के साथ जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए ढीमरखेड़ा रोड स्थित नर्मदा नहर के समीप चिहुटिया महाराज के चबूतरा पर पहुंचे। वहां समाज के लोगों ने चिहुटिया महाराज मनियां देव के जयकारों के साथ पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया।इस अवसर पर समाज के सभी लोग मौजूद रहे। उन्होंने चिहुटिया महाराज मनियां देव की पूजा अर्चना में भाग लिया और प्रसाद वितरण किया। समाज के लोगों ने एकजुट होकर इस पर्व को मनाया और एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशी का इजहार किया।

*ट्रैफिक व्यवस्था*
इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी अपने स्टाफ के साथ मुस्तैद रहे। उन्होंने जुलूस के दौरान यातायात को सुचारु रूप से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




