Blogमध्यप्रदेश

झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, बंगले के बाहर निकलते ही हुई जबरदस्त भिड़ंत, बाल-बाल बची कलेक्टर

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिला कलेक्टर नेहा मीना सोमवार की सुबह सड़क हादसे का शिकार होने से बच गईं। दरअसल, कलेक्ट्रेट जाते समय उनकी गाड़ी को एक तेज रफ्तार डंपर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि, ये हादसा उस समय हुआ, जब कलेक्टर मीणा की गाड़ी उनके बंगले से बहर निकलकर सड़क पर आई ही थी। अचानक पीछे से आए डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के वक्त कलेक्टर नेहा मीणा हादसे का शिकार गाड़ी में ही मौजूद थीं।

हादसा सुबह करीब 10 बजे से पहले उस समय हुआ, जब कलेक्टर नेहा मीना अपने दफ्तर जाने के लिए अपने बंगले से निकली थीं। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने कलेक्टर की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कलेक्टर मीणा की गाड़ी का भी नियंत्रण खो गया और वो सड़क के बीचो-बीच स्थित डिवाइडर पर चढ़ते हुए बीच में लगे पोल से जा टकराई। गनीमत रही कि, हादसे में कलेक्टर नेहा मीणा, उनके सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक हादसे में सुरक्षित बच गए।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डंपर भी जब्त कर थाने पहुंचा दिया गया है। वहीं, मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button