मध्यप्रदेश

ढीमरखेड़ा के सिलौंड़ी सेक्टर में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का हुआ आयोजन पाली कचनारी में निकाली गई कलश यात्रा, महिलाओं को वितरित किए पौधें और बीज,

कलयुग की कलम से राकेश यादव

ढीमरखेड़ा के सिलौंड़ी सेक्टर में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का हुआ आयोजन पाली कचनारी में निकाली गई कलश यात्रा, महिलाओं को वितरित किए पौधें और बीज,

कलयुग की कलम उमरिया पान -मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में ढीमरखेड़ा विकासखंड अंतर्गत सिलौंड़ी सेक्टर के पाली कचनारी गांव में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने ग्राम पंचायत प्रांगण से कलश यात्रा निकाली और हरियाली का संदेश दिया।यात्रा के दौरान महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर गांव के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पुनः ग्राम पंचायत तक पहुचीं।इस मौके पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु जनमानस को जागरूक किया। इस मौके पर सरपंच दीनू सिंह, बहादुर सिंह,विकासखंड समन्वयक बबीता शाह सहित उपस्थित लोगों ने महिलाओं को विभिन्न प्रकार के पौधें और पौधों के बीज भी वितरित किए गए। इस दौरान रोजगार सहायक अजय रजक,रोजगार सहायक मुकेश सिंह बरकड़े,प्रेम सिंह कुलस्ते,बसंत सिंह,जयंत मेहरा,मेहमान सिंह, जितेंद्र सिंह, अमृत सिंह,तेजी लाल मेहरा, अनूप चंद मेहरा,सेक्टर प्रभारी अंकित झारिया,सेक्टर प्रभारी कोदूलाल हल्दकार,परामर्शदाता सतेन्द्र सिंह,पंच छोटी बाई,कनेर बाई,रजनी झारिया,धनिया बाई महोबिया,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,सहायिकाओं,ग्रामीण महिलाओं एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button