मध्यप्रदेश

झमा झम बारिश के बीच मुहर्रम जुलूस उमरिया पान में धूमधाम से निकाला गया कानून व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी दल बल के साथ तैनात रहे

कलयुग की कलम से राकेश यादव

झमा झम बारिश के बीच मुहर्रम जुलूस उमरिया पान में धूमधाम से निकाला गया कानून व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी दल बल के साथ तैनात रहे

कलयुग की कलम उमरिया पान -उमरिया पान घुघरी परसेल सहित अन्य गांवों में बड़े ही धूमधाम से मुहर्रम जुलूस झमाझम बारिश के बीच निकाला गया। ताजिया मुख्य मार्गों से होते हुए जुलूस निर्धारित स्थान पर समाप्त हुए। इस दौरान मुस्लिम समुदाय एवं नगर के समाजसेवियों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने हेतु संवाद किया।मुहर्रम जुलूस में उमड़ा जनसैलाब देखने लायक था। लोग ताजिया के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे और अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे थे। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात

कानून व्यवस्था को लेकर उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी अपने पूरे दल के साथ तैनात रहे। उन्होंने जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मुस्लिम समुदाय के साथ बैठ कर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।

समाजसेवियों ने की आपसी भाईचारे की अपील

नगर के समाजसेवियों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने हेतु संवाद किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जुलूस के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। 

Related Articles

Back to top button