मध्यप्रदेश

लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति का द्वितीय चरण घोषित अब 11 को भाजपा के संभागीय कार्यालय में बजाएंगे घंटा शंख और थाली

कलयुग की कलम से राकेश यादव

लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति का द्वितीय चरण घोषित अब 11 को भाजपा के संभागीय कार्यालय में बजाएंगे घंटा शंख और थाली

कलयुग की कलम सिहोरा – सिहोरा के स्थानीय नेताओं के घर प्रदर्शन करने के बाद लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने सिहोरा जिला के लिए आंदोलन के द्वितीय चरण की घोषणा कर दी है। अब 11 जुलाई को सिहोरा वासी भाजपा के संभागीय कार्यालय जबलपुर के समक्ष शंख,घंटा और ताली बजाकर पूछेंगे कि भाजपा के द्वारा सिहोरा को जिला बनाने का जो वादा किया गया था वह कब पूरा होगा?

पोस्टर से पाट देंगे संभागीय कार्यालय

लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के अनिल जैन, कृष्ण कुमार कुररिया, विकास दुबे, सुशील जैन ने कहा कि 11 जुलाई को संभागीय कार्यालय के समक्ष दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक लगातार प्रदर्शन किया जाएगा ।इस दौरान भाजपा के जिन दिग्गज नेताओं ने सिहोरा को जिला बनाने की सार्वजनिक घोषणाएं की है उनकी घोषणाओं के पोस्टर से भाजपा कार्यालय की दीवार को पाट दिया जाएगा।

पहले चरण में मिला था भरपूर समर्थन

सिहोरा जिला के आंदोलन के प्रथम चरण में समिति ने 20 मई से 4 जून तक सिहोरा के प्रत्येक भाजपा नेता के घर के समक्ष शंख, घंटा और ताली बजाकर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के बाद 6 जून को सिहोरा के बस स्टैंड में सिहोरा जिला की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन भी आयोजित हुआ था।आंदोलन के इस चरण में सिहोरा वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था।अब समिति ने आंदोलन के द्वितीय चरण में अपना प्रदर्शन भाजपा के संभागीय कार्यालय जबलपुर की ओर कर दिया है ।समिति के मानस तिवारी,संतोष पांडे,अमित बक्शी,नंदू परोहा,प्रदीप दुबे ने घोषणा की है कि आंदोलन के तृतीय चरण में भोपाल में भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button