Blogमध्यप्रदेश

कटनी जिले के केन्द्रीय विद्यालय झिंझरी में अब बिना अपार आईडी के भी जमा किए जाएंगे रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

कटनी- केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी में कक्षा दूसरी से कक्षा पाँचवी तक प्रवेश हेतु आवेदन पत्र के साथ अब बिना अपार आईडी के भी रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म जमा किये जा सकेंगे। पहले अपार आईडी जमा करना अनिवार्य किया गया था। परंतु, विगत कुछ समय से अपार आईडी पोर्टल के बंद होने के चलते अभिभावक छात्र की अपार आईडी प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं।

केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एन के पचौरी ने बताया कि अभिभावकों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब अपार आईडी के बिना भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म विद्यालय में जमा किए जा सकेंगे। साथ ही कक्षा दूसरी से पाँचवीं में प्रवेश हेतु जारी अनंतिम चयन सूची में यदि छात्र का नाम आता है तो संबंधित अभिभावक द्वारा छात्र का पेन नंबर (परमानेंट एजुकेशन नंबर) विद्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा।

रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 जुलाई

विद्यालय में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 4 जुलाई है। जबकि रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर विद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि शनिवार 5 जुलाई दोपहर 1 बजे तक है। विद्यालय द्वारा निर्धारित समय-सीमा के पश्चात कोई भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अब तक 2 हजार 450 रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म वितरित

बुधवार तक विद्यालय द्वारा कुल 2 हजार 450 रजिस्ट्रेशन फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। इसमें कक्षा एक हेतु 738 रजिस्ट्रेशन फॉर्म तथा कक्षा दूसरी हेतु 495, कक्षा तीन हेतु 503, कक्षा चार हेतु 325 एवं पांचवी हेतु 389 रजिस्ट्रेशन फॉर्म शामिल हैं।

अभिभावकों द्वारा अब तक कुल 632 रजिस्ट्रेशन फॉर्म विद्यालय में जमा करवाए जा चुके हैं। इसमें कक्षा एक के लिए 217, कक्षा दूसरी हेतु 127, कक्षा तीसरी में 144, चौथी हेतु 56 तथा कक्षा पाँचवी के लिए 98 रजिस्ट्रेशन फॉर्म अभिभावकों ने बुधवार तक विद्यालय में जमा करवाये हैं।

Related Articles

Back to top button