Blogमध्यप्रदेश

जबलपुर जिले के रक्षित निरीक्षक श्री जयप्रकाश आर्य एवं आरक्षक जय कुमार चौधरी ‘‘के. एफ. रूस्तमजी’’ अवार्ड से पुरूस्कृत..

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- म.प्र. शासन गृह विभाग, मंत्रालय भोपाल के राजपत्र क्रमांक एफ.2 (अ 47-2012 बी-बी-4 दो दिनॉक 22 अगस्त 13 में प्रकाशित ‘‘के. एफ. रूस्तमजी’’ अवार्ड, पुरूस्कार नियम 2013 मे निहित प्रावधानों के अंतर्गत परम विशिष्ठ श्रेणी में एक रिवाल्वर व प्रमाण पत्र, अति विशिष्ठ श्रेणी में एक बारह बोर गन व प्रमाण पत्र, तथा विशिष्ठ श्रेणी मे नगद 50,000 रूपये व प्रमाण पत्र से अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया जाता है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में ‘‘के. एफ. रूस्तमजी’’ अवार्ड वर्ष 2021-2022 के लिये जिला जबलपुर के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल (हाल सेवा निवृत्त पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस. सागर), एवं तत्कालीन एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी (हाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर) को अतिविशिष्ट श्रेणी में बारह बोर गन व प्रमाण पत्र से पुरूस्कृत किया गया है ।

इसी प्रकार तत्कालीन रक्षित निरीक्षक जिला उज्जैन, हाल रक्षित निरीक्षक जबलपुर श्री जय प्रकाश आर्य तथा नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बरगी में पदस्थ आरक्षक 2028 जय कुमार चौधरी को विशिष्ठ श्रेणी में नगद 50,000 रूपये एवं प्रमाण पत्र से पुरूस्कृत किया गया है।

Related Articles

Back to top button