प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री यादव ने अंतर्वेद में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं 102 ग्रामीणों की समस्याएं अधिकारियों को दिए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एसडीएम निधि सिंह गोहल सहित विभागीय अधिकारी रहे मौजूद।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री यादव ने अंतर्वेद में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं 102 ग्रामीणों की समस्याएं अधिकारियों को दिए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एसडीएम निधि सिंह गोहल सहित विभागीय अधिकारी रहे मौजूद।

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा  – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंतर्वेद पहुंच कर यहां आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में 102 ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एसडीएम निधि सिंह गोहल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी और विकासखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

*दिलायें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल*

जनसुनवाई के दौरान ग्राम पोस्ट खम्हरिया निवासी कैलाश दाहिया ने मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की मांग करते हुए कहा की मैं दिव्यांग हूँ ,इसलिए मुझे ट्राई मोटरसाइकिल दिलाई जाय। इस पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सामाजिक न्याय विभाग को पात्रतानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

*राजस्व रिकॉर्ड में सुधार करायें*

ग्राम मुरवारी निवासी राजेन्द्र पाठक ने आवेदन देते हुए बताया कि ढीमेरखेड़ा तहसील के पटवारी हलका नंबर 41 के राजस्व रिकॉर्ड में 2 एकड़ भूमि वाले किसान की जगह नाम 1.5 एकड़ भूमि वाले किसान का नाम एवं 1.5 एकड़ भूमि वाले किसान के नाम की जगह 2 एकड़ भूमि वाले किसान का नाम दर्ज हो गया है। ऐसी स्थिति में भविष्य में होने वाले संभावित संघर्ष को देखते हुए राजस्व रिकॉर्ड की त्रुटियों में सुधार करायें। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने तहसीलदार को राजस्व रिकार्ड्स की जाँच कर शिकायत के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

*अतिक्रमण हटवाएं*

ग्राम खम्हरिया निवासी बालेन्द्र प्यासी एवं अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुए बताया की स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बृहस्पति साकेत द्वारा आम रास्ते का अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कराया जा रहा है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने तहसीलदार को मामले की जाँच कर निश्चित समयावधि में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

*उप स्वाथ्य केन्द्र में रहें स्थायी कर्मचारी*

ग्राम खम्हरिया के ग्रामीणों ने जनसुनवाई के दौरान बताया की यहाँ उपस्वास्थ्य केन्द्र में कोई भी स्थायी कर्मचारी मौजूद नहीं रहता। केवल टीकाकरण के समय ही वे आते हैं। बाकी समय यहाँ मवेशियों का झुण्ड लगा रहता है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने सीएमएचओ को समय सीमा में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button