जिला पंचायत सीईओ निर्माण कार्यों का कर रहे हैं सतत् निरीक्षण निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने दिये निर्देश
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिला पंचायत सीईओ निर्माण कार्यों का कर रहे हैं सतत् निरीक्षण निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने दिये निर्देश
कलयुग की कलम कटनी – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर गेमावत द्वारा मैदानी भ्रमण और निरीक्षण का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में श्री गेमावत ने बहोरीबंद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत डिहुटा एवं बरखेड़ा भरदा में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम पंचायत डिहुटा में 37.49 लाख रूपये की लागत से निर्मित हो रहे नवीन अटल पंचायत भवन का निरीक्षण किया। जिसके निर्माण कार्य में प्रगति पाई गई। उन्होंने कार्य को समय-सीमा में मापदंडों के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत भरदा बरखेड़ा में नवीन तालाब निर्माण कार्य के निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सहायक यंत्री से पानी के ढाल की जांच कराई ।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत बहोरीबंद अभिषेक झा, परियोजना अधिकारी नरेगा ऋषिराज चढ़ार, सहायक परियोजना अधिकारी मूलचंद सिंगोरे, सहायक यंत्री अरविंद पटेल, सरपंच डिहुटा संतोष कुमार लोधी व विकास पांडे उपस्थित रहे।




