जिले में 29 मई से 12 जून तक चलेगा विकसित कृषि संकल्प अभियान कलेक्टर श्री यादव ने पंचायतवार जारी किया कार्यक्रम कृषि अधिकारी व कृषि वैज्ञानिक किसानों को बताएंगे उन्नत खेती के तरीके
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिले में 29 मई से 12 जून तक चलेगा विकसित कृषि संकल्प अभियान कलेक्टर श्री यादव ने पंचायतवार जारी किया कार्यक्रम कृषि अधिकारी व कृषि वैज्ञानिक किसानों को बताएंगे उन्नत खेती के तरीके
कलयुग की कलम कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप यादव के निर्देश पर जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान का संचालन गुरूवार 29 मई से 12 जून तक किया जाएगा। इस दौरान किसानों को केन्द्र एवं राज्य शासन की प्रमुख योजनाओं, कृषि की उन्नत एवं नवीन तकनीकों तथा नवाचारों की जानकारी कृषि वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतो में पहुंचकर की जाएगी।
कलेक्टर श्री यादव ने सभी 6 विकासखंडों के लिए नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंच कर किसानों को उन्नत कृषि की जानकारी देने के लिए तिथि एवं समय भी तय कर दिया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए आरएईओ, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, समिति प्रबंधक, पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक, कृषि सखी और सहायक ब्लॉक प्रबंधक, राज्य आजीविका मिशन की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर श्री यादव द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार विकासखण्ड कटनी में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 29 मई को ग्राम पंचायत बंडा, पिपरौंध एवं पडुआ में कृषि वैज्ञानिक व कृषि अधिकारी पहुंचकर, किसानों को आधुनिक खेती के तौर तरीके बतायेंगे। इसी प्रकार 31 मई को ग्राम पंचायत गनियारी, गुलवारा एवं देवरीटोला में शिविर लगेगा। जबकि 2 जून को ग्राम पंचायत देवरीहटाई, सलैया एवं केवलारी में, 4 जून को ग्राम पंचायत कछगवां, गैतरा एवं इमलिया में, 6 जून को ग्राम पंचायत चाका, पटवारा एवं कैलवारा में, 8 जून को ग्राम पंचायत जुहली एवं देवराखुर्द में, 9 जून को ग्राम पंचायत मतवार पडरिया, पिलौजी एवं खमतरा में 11 जून को ग्राम पंचायत कन्हवारा, डिठवारा एवं जोबीकला में शिविर लगेगा।
विकासखण्ड बहोरीबन्द में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 30 मई को ग्राम पंचायत पिपरिया, खमतरा एवं मोहतरा में, 1 जून को ग्राम पंचायत हथियागढ़, अमरगढ़ एवं ककरहेटा में, 3 जून को ग्राम पंचायत कुआ, राखी एवं जुजावल में, 5 जून को ग्राम पंचायत पथराडी पिपरिया, अमगंवा एवं जु़झारी में, 7 जून को ग्राम पंचायत बुधनवारा, भखरवारा एवं बचौया में शिविर लगेगा। इसी प्रकार 10 जून को ग्राम पंचायत बाकल, पटीराजा एवं मसंधा में, 12 जून को ग्राम पंचायत कौडिया, धूरी एवं बंधी में शिविर लगेगा।
जबकि विकासखण्ड ढीमरखेड़ा में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 29 मई को ग्राम पंचायत कोठी, महगंवा एवं दादर सिहुडी में, 31 मई को ग्राम पंचायत बरेली, इमलिया एवं पिपरिया सहलावन में, 2 जून को ग्राम पंचायत बम्हनी, पचपेढ़ी उमरियापान में, 4 जून को ग्राम पंचायत सरसवाही, भूला एवं कनौजा में, 6 जून को ग्राम पंचायत पोडीखुर्द, खदवारा एवं पिपरिया शुक्ल में, 8 जून को देवरी बिछिया, सनकुई एवं अंतर्वेद में और 10 जून को ग्राम पंचायत भमका, परसेल एवं झिन्ना पिपरिया में तथा 12 जून को ग्राम पंचायत सिलौडी, कछारगांव बडा एवं कचनारी में शिविर लगेगा।
विकासखण्ड बडवारा में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 30 मई को ग्राम पंचायत विलायतखुर्द, पथवारी एवं विलायतकला में, 1 जून को ग्राम पंचायत अमाडी, बनहरा एवं बरछेका में, 3 जून को ग्राम पंचायत बरनमहगंमा, हदरहटा एवं खितौली में, 5 जून को ग्राम पंचायत बिजौरी, कछारी एवं भुडसा में, 7 जून को ग्राम पंचायत बडवारा, बछरवारा एवं पठरा में, 9 जून को ग्राम पंचायत रोहनिया, बंदरी एवं लखाखेरा में, 11 जून को ग्राम पंचायत पिपरियाकला, खिरहनी एवं परसवारा में शिविर लगेगा।
विकासखण्ड रीठी में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 29 मई को ग्राम पंचायत रीठी, मुहास एवं उमरिया में, 31 मई को ग्राम पंचायत अमगंमा, गुरजीकला एवं बडगांव में, 2 जून को ग्राम पंचायत बिलहरी, करहियाकला एवं कैमोरी में, 4 जून को ग्राम पंचायत देवगांव, पटौहा एवं देवरीकला में, 6 जून को ग्राम पंचायत भरतपुर, रूडमूढ एवं बरजी में, 8 जून को ग्राम पंचायत रैपुरा, घुघरा एवं बडागांव में, और 10 जून को ग्राम पंचायत तिलगवां, बरियारपुर एवं इमलाज में तथा 12 जून को ग्राम पंचायत डांग, सिमडारी एवं करहिया नं. 1 में शिविर लगेगा।
विकासखण्ड विजयराघवगढ़ में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 30 मई को ग्राम पंचायत टीकर, हरैया एवं परसवारा में, 1 जून को ग्राम पंचायत कारीतलाई, कुसमा एवं बम्हौरी में, 3 जून को ग्राम पंचायत दुर्जनपूर, खिरवा नं. 2 एवं जमुवानीकला में, 5 जून को ग्राम पंचायत नन्हवाराकला, झिरिया एवं गौरहा में, 7 जून को ग्राम पंचायत सिंघनपुरा, सिनगौडी एवं हंतला में, 9 जून को ग्राम पंचायत हथेडा, खिरवा नं. 1 एवं पथरहटा में तथा 11 जून को ग्राम पंचायत गोहावल, दीघी एवं सिजहरा में शिविर लगेगा।




