थाना उमरियापान पुलिस को विशेष अभियान के तहत मिली सफलता अपहृत बालिकाओ को दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों को सौंपा
कलयुग की कलम से राकेश यादव

थाना उमरियापान पुलिस को विशेष अभियान के तहत मिली सफलता अपहृत बालिकाओ को दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों को सौंपा
कलयुग की कलम उमरिया पान – वरिष्ठअधकारियों के निर्देशन अनुसार उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी द्वारा अपहृत बालिकाओं को विशेष अभियान चलाकर दस्तयाब किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से) द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्री प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना उमरियापान पुलिस ने अपराध क्रमांक 183/2024 धारा 363 भा.द.वि. की अपहृत बालिका को कुशलता पूर्वक दस्तायाब किया गया। दस्तयाबी उपरांत गुमशुदा बालिका को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया । बालिका के मिलने पर परिजनों ने थाना उमरियापान पहुंच कर इस मिशन में शामिल पुलिस स्टाफ के कार्य की सराहना की है ।
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका इनकी रही
थाना प्रभारी उप.नि. दिनेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक कोदूलाल दाहिया, कार्य.प्र.आर. 503 अजय सिंह, कार्य.प्र.आर. 757 आशीष झारिया, आर. 645 योगेश पटेल एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।




