उमरियापान बड़ी माई ढीमरखेड़ा विरासन मंदिर मेहंदेई मंदिर सहित चैत्र नवरात्र मैं माता की उपासना एवं विविध आयोजन कर दर्शन करने उमड़ रहे क्षेत्रिय श्रद्धालु।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरियापान बड़ी माई ढीमरखेड़ा विरासन मंदिर मेहंदेई मंदिर सहित चैत्र नवरात्र मैं माता की उपासना एवं विविध आयोजन कर दर्शन करने उमड़ रहे क्षेत्रिय श्रद्धालु।
कलयुग की कलम उमरिया पान-चैत्र नवरात्र शुरू हुए आज छटवां दिन है श्रद्धालु ब्रम्हमुहूर्त से ही मंदिरों में पूजा अर्चना करने दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।

उमरिया पान बड़ी माई मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ हैं नगर में दो जगह माता की प्रतिमा की स्थापना भी हुई है जहां सुबह से मां के भक्त पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं गांव से लेकर शहर तक लोग।


माता रानी की भक्ति में लीन है। चैत्र नवरात्र शुरू हुए छटवां दिन हो गए सुबह 5:00 बजे से माता रानी की आराधना के लिए उमरिया पान बड़ी माई मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालु जल चुनरी श्रीफल भेंट कर माता की आराधना में लीन रहते हैं इसी तरह बम्हनी खेर माता मंदिर में भी ग्राम वासियों द्वारा कलश जावरा बोकर अखंड जोत की स्थापना की गई है। वही ढीमरखेड़ा मैं भी माता रानी के मंदिर में नगर के भक्तों द्वारा रामलीला का मंचन करवाया जा रहा है रामलीला देखने दूर-दूर से पहुंच रहे हैं लोग। वहीं सिलौडी के घने जंगलों के बीच विराजी मां विरासन देवी के मंदिर में भी भक्तों का ताता लगा रहता है। जवारे कलश की भी स्थापना की गई है। 9 दिन तक चैत्र नवरात्र के पर्व पर विरासन देवी मंदिर में दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु माता रानी भक्तों की करती है सभी मनोकामना पुरी इसी तरह दसरमन मेहंदेई मंदिर माता रानी के दरबार में लगा रहे भक्त हाजिरी चारों ओर भक्ति की शक्ति की आराधना में लीन है श्रद्धालु कहीं दंड भरते अठवांई चढ़ाकर कन्या भोज एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी करते हैं भक्त।




