Blogमध्यप्रदेश

एमपी के जबलपुर में IPL क्रिकेट का सट्टा खिलाते 5 सटोरिये गिरफ्तार, 15 मोबाईल, 2 लैपटाप सहित एटीएम जप्त 

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमती प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि स्वर्ण सरोवर लाला पान चौक त्रिमूर्ति नगर में कुछ लोग मोबाइल लेपटाप से आईपीएल क्रिकेट मेैच में टीम की हार जीत पर सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं। सूचना पर बताये स्थान लाला पान चौक त्रिमूर्तिनगर पर स्वर्ण सरोवर मल्टी के द्वितीय तल पर पर दबिश दी गई कुछ लोग अपने पास लेपटाप मोबाइल में Playadda के माध्यम से यूजरनेम Play 04 व अन्य ऑडियो के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच टीम आरसीबी (रायल चैंलेन्जर बैंगलोर ) विरूद्ध जीटी (गुजराज टाईटन्स ) पर हारजीत का दाव लगाकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित कर अपने अलग अलग एकाउण्ट में रूपये डालते पाये गये जिनसे नाम पता पूछने पर अपने नाम निखिल जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी चेरीताल वार्ड, सचिन फाल्के उम्र 30 वर्ष निवासी गाम जलेब थाना बुलढाणा महाराष्ट्र, मुकेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम लौर थाना मउगंज जिला रीवा, अविनाश बैजनानी उम्र 20 वर्ष निवासी खेवर लाईन संत कवार राम वार्ड कटनी मुडवारा जिला कटनी, नितिन मोहे उम्र 26 वर्ष निवासी जय मल्लाह चैाक जलेब थाना बुलढाणा महाराष्ट्र बताये, जिनके पास रखे मोबाइल, लेपटाप, एटीएम कार्ड रख मिले पूछताछ करने पर सभी ने उपरोक्त माध्यम से आनलाईन क्रिकेट मैचे के हारजीत का सट्टा खिलना सामुहिक रूप से स्वीकार किये आरोपियों के कब्जे से एचपी कम्पनी का 1 लेपटाप, 1 डेल कम्पनी का लेपटाप, विभिन्न कम्पनियों के 15 मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल चार्जर एक मोडल्युर बोर्ड, 2 लेपटाप के चार्जर, एडाप्टर जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 112 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई। सटोरियों केा पक़डने में उप निरीक्षक किशोर बागरी, सहायक उप निरीक्षक इसरार खान, आरक्षक समरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button