उमरियापान- स्कूल चले हम अभियान के प्रथम दिवस आज एक अप्रैल को क्षेत्र कि जनपद सदस्य सह जनपद ढीमरखेड़ा कि अध्यक्ष श्रीमती सुनीता संतोष दुबे एवं ग्राम के वरिष्ठ समाज सेवी श्री देवी सिंह राजपूत कि गरिमामयी उपस्थिति में शासकीय प्राथमिक शाला मंगेली मै कक्षा पहली के बच्चों का तिलक लगाकर एवं लड्डू खिलाकर स्कूल मै प्रवेश दिलाया गया। साथ ही बच्चों को पाठ्य पुस्तक,पेन एवं सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों को प्रमाणपत्र मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष श्री मति सुनीता दुबे,देवी सिंह,मोहन पटेल,सचिव अंकित पाण्डेय, जनशिक्षक जगन पटेल,सूर्यकान्त त्रिपाठी,बाला प्रसाद पटेल एवं पालक अभिभावक उपस्थित थे। अध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुबे द्वारा विद्यालय को माँ सरस्वती जी कि प्रतिमा,पेन एवं देवी सिंह द्वारा 1000 कि नगद राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान कि गई। शाला प्रभारी द्वारा माननीय अथितियों को तिलक लगाकर एवं पुस्तक भेट कर सम्मानित किया गया।