Blog

कटनी जिले के ढीमरखेडा तहसील के ग्राम ठिर्री में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

उमरियापान- कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम ठिर्री में तहसीलदार के आदेश पर पुलिस और प्रशासन की उपस्थिति में अवैध निर्माण को जेसीबी से तुड़वाया गया। शिकायतकर्ता ने मामले को लेकर तहसील जिले और प्रदेश के अधिकारियों तक से शिकायत की गई थी। सीएम हेल्पलाइन में भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा था जिससे शिकायतकर्ता और ग्रामीणों में शासन प्रशासन के प्रति घोर निराशा थी। मंगलवार दोपहर आनन फानन में हुई कार्रवाई से क्षेत्र की शासकीय भूमि में अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। बीते कुछ महीनों से पटवारियों और राजस्व अधिकारियों की साठगांठ से शासकीय भूमि में कब्जे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। आरआइ मोहनलाल साहू ने बताया कि ग्रामवासी सुशील दुबे की शिकायत पर तहसीलदार के निर्देशन पर 7 सदस्यीय दल का गठन किया गया था। टीम के द्वारा ग्राम में पहुंच कर जेसीबी से अवैध निर्माण को तुड़वाया गया है। उल्लेखनीय है कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई न होने के मुद्दे को पत्रिका में प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की।

Related Articles

Back to top button