ई-ऑफिस प्रणाली को अपनाने में रूचि नहीं लेने वाले 44 कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन आहरण पर रोक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने दिए निर्देश सौर ऊर्जा से रोशन होंगे जिले के शासकीय ऑफिस अग्निवीर रैली, आयुष्मान कार्ड, छात्रवृत्ति सहित लोक सुनवाई सह जनसंवाद और जनसुनवाई में मिले आवेदनों की कलेक्टर ने की समीक्षा
कलयुग की कलम से राकेश यादव

ई-ऑफिस प्रणाली को अपनाने में रूचि नहीं लेने वाले 44 कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन आहरण पर रोक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने दिए निर्देश सौर ऊर्जा से रोशन होंगे जिले के शासकीय ऑफिस अग्निवीर रैली, आयुष्मान कार्ड, छात्रवृत्ति सहित लोक सुनवाई सह जनसंवाद और जनसुनवाई में मिले आवेदनों की कलेक्टर ने की समीक्षा
कलयुग की कलम कटनी -कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सोमवार को समय-सीमा बैठक में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली के क्रियान्वयन में रूचि न प्रदर्शित करने वाले कार्यालय प्रमुखों और अपने अधीनस्थ स्टाफ का ईमेल आईडी नहीं बनवाने वाले 44 कार्यालय प्रमुखों सहित उनके स्टाफ के मार्च माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को समय-सीमा बैठक में भी कई बार ई-ऑफिस प्रणाली के तहत नस्तियों के निस्तारण व्यवस्था को पुख्ता बनाने सभी कर्मियों के ई-मेल आईडी बनाने के निर्देश दिये थे। इसके बाद भी सुस्त कार्यप्रणाली वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने की हिदायत देते हुए कलेक्टर ने सभी कर्मियों की ईमेल आईडी बनवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



बैठक में जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत व अपर कलेक्टर साधना परस्ते मौजूद रहें।
इनके वेतन आहरण पर रोक
कलेक्टर श्री यादव ने ई-ऑफिस प्रणाली के लिये कर्मियों के ई-मेल आईडी बनवाने में रूचि नहीं लेने वाले नगर निगम कमिश्नर, आरटीओ, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, सहायक संचालक मत्स्य, कार्यपालन यंत्री आरईएस, मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम, एमपी आरआरडीए, सीएमएचओ, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें, परियोजना अधिकारी आत्मा, सिविल सर्जन, सहित सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड, जिला खेल अधिकारी सहित कैमोर, बरही व विजयराघवगढ़ के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के माह मार्च के वेतन आहरण पर रोक लगा दिया है। साथ ही निर्देशित किया है कि सभी कार्यालय प्रमुख स्वयं और अपने अधीनस्थ स्टाफ की ई-मेल आईडी हर हाल में तैयार कराना सुनिश्चित करें।
पीएम आवास एवं नामांतरण बंटवारे के प्रकरणों का कराये निपटारा
कलेक्टर श्री यादव ने ऐसे आवेदन जिनका पीएम आवास मंजूर हो चुका है, लेकिन जमीन न होने की वजह से आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है ऐसे सभी मामलों को जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देश दिया। साथ ही नामांतरण-बंटवारे से संबंधित राजस्व के प्रकरण जिनका आदेश हो चुका है। लेकिन आदेश अमल में नहीं लाया गया है उन को भी शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए तथा जिन प्रकरणों में गलत व्यक्तियों के नाम चढ़ गये हैं उन को भी पटवारियों द्वारा सही कराने के निर्देश दिए।
*अग्निवीर रैली*
कलेक्टर श्री यादव ने समय-सीमा बैठक में 15 जिलों क्रमशरू कटनी, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, मऊगंज, मैहर, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया के युवाओं के लिये कटनी जिले में 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर के बीच आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की और विभागों से संबंधित अधिकारियों को रैली से संबंधित दायित्वों को सजगता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए।
*ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्ट*
कलेक्टर श्री यादव ने समय-सीमा बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल जीवन मिशन की बैठक में जल प्रदाय योजनाओं की कम प्रगति वाली योजनाओं में कार्य की धीमी गति के लिये दोषी ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने और उनके ठेके के कार्य को टर्मिनेट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कम प्रगति वाले कार्यों की पीएचई और आरईएस के सहायक यंत्री संयुक्त रूप से मूल्यांकन करें। उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि पूर्ण हो चुकी जल प्रदाय योजनाओं के पंचायतों के हस्तांतरण के कार्य में भी तेजी लायी जाए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान योजना और सभी वर्गों की छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
*सौर ऊर्जा से रोशन होंगे सरकारी कार्यालय*
समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने शासकीय भवनों में लग रहे प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर रूफटॉप यूनिट स्थापित करवाने के निर्देश दिए। ताकि वैकल्पिक ऊर्जा का उपयोग कर बिजली की खपत को कम किया जा सके। प्रारंभिक तौर पर अभी जिले के 32 शासकीय कार्यालयों का चयन किया गया है जो जल्द ही सौर ऊर्जा से रोशन होंगें।
इस दौरान सभी एस.डी.एम, सभी तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित, जिला पंजीयक पंकज कोरी, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा सहित सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।




