Blogमध्यप्रदेश

एमपी में पुलिस बुलाने अब 100 नहीं, डायल करना होगा ये नंबर, पहुंचने में लगेगा पहले से भी कम समय

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- मुसीबत के समय डायल 100 की जगह अब आपको नए इमरजेंसी नंबर का इस्तेमाल करना होगा। यूरोपिय देशों की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी डायल 100 की जगह नई एफआरवी को नेशनल इमरजेंसी नंबर 112 से जोड़ा जा रहा है। इससे मुसीबत के समय में अलग-अलग नंबर याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही पुलिस रिस्पांस टाइम भी घट जाएगा।

जारी हुआ टेंडर

मध्यप्रदेश में अब फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल की पहचान डायल 100 की जगह नेशनल इमरजेंसी नंबर 112 से होगी। इसको लेकर प्रदेश के 55 जिलों के लिए 1200 नई फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल का टेंडर जारी हो चुका है। एमपी में पुराने वाहनों की जगह नए वाहन आएंगे। साथ ही एफआरवी की संख्या भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा रिस्पांस टाइम में भी बड़ा अंतर देखने को मिलेगा।

पहले शहरी क्षेत्रों में डायल 100 को पहुंचने में 20 से 25 मिनट का समय लगता था। वहीं ग्रामीण इलाको में लगभग 30 मिनट का समय लग जाता था। लेकिन अब इमरजेंसी में फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल पुराने समय से 10 मिनट पहले ही घटनास्थल पर पहुंच सकेगी।

बता दें कि एमपी में एफआरवी रोजाना 5.81 प्रतिशत मामलों में घटनास्थल पर मौके पर पहुंच रही है। इसके अंतर्गत अब तक 8.70 करोड़ कॉल आ चुकी हैं। वहीं इसमें से 1.88 करोड़ लोगों तक फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल पहुंची।

Related Articles

Back to top button