Blogमध्यप्रदेश

डीजीपी पहुंचे सतना जिले के ग्राम पवैया, शहीद ASI के परिवार से मिलकर बंधाया ढाढस

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

सतना- प्रदेश शासन के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री कैलाश मकवाना सोमवार को सतना जिले के ग्राम पवैया पहुंचे। जहा जिला मऊगंज की घटना में शहीद एएसआई रामचरण गौतम के पैतृक गांव पहुंचकर डीजीपी ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर समूचे पुलिस परिवार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डीजीपी ने शहीद रामचरण गौतम के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को ढाढस बंधाया। इस मौके पर सतना कलेक्टर डॉ सतीश कुमार यस, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button