Blogमध्यप्रदेश

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर CM डॉ. मोहन यादव की अनूठी पहल, सुरक्षा व्यवस्था से लेकर काफिले की कमान, पीआर तक महिला अफसर के ही हाथों में

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अग ही नजारा देखने को मिला। यहां मुख्यमंत्री की सुरक्षा में महिला अफसर तैनात नर आ रही हैं। यानी मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर काफिले की कमान और सीएम का पीआर तक महिला अफसर के ही हाथों में है। यही नहीं, एमपी से दो महिला पायलट ट्रेन लेकर रवाना हुई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सुरक्षा और काफिला (कारकेड) सहित व्यवस्थाओं की समस्त कमान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज महिलाएं संभाल रही हैं।

बता दें कि, मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के पास है। वहीं मुख्यमंत्री का वाहन इंस्पेक्टर इरशाद अली चला रही हैं, कारकेड के वाहनों की जिम्मेदारी सपना समेत अन्य महिला चालकों पर है। ओएसडी का दायित्व अंडर सेक्रेटरी श्रीलेखा क्षोत्रीय निभा रही है और प्रेस अधिकारी की जिम्मेदारी बिंदु सुनील और सोनिया परिहार के पास है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय रेलवे की भी अनूठी पहल देखने को मिली।। महिला दिवस पर महिलाएं ट्रेन का संचालन कर रहीं है। भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस को पूरी तरह महिला स्टाफ संचालित कर रहा है। भोपाल के प्लेटफॉर्म नंबर 5 से ट्रेन रवाना हुई।

Related Articles

Back to top button