मध्यप्रदेश

बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण के समापन पर मेडल और प्रमाण पत्र वितरित केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक रूप से बालिकाओं को सशक्त बनाना जरूरी  सुशील कुमारी चौहान

कलयुग की कलम से राकेश यादव

बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण के समापन पर मेडल और प्रमाण पत्र वितरित केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक रूप से बालिकाओं को सशक्त बनाना जरूरी  सुशील कुमारी चौहान

कलयुग की कलम सिहोरा-नरेंद्र मोदी विचार मंच महिला शाखा सिहोरा का बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण के समापन पर मेडल और प्रमाण पत्र वितरित वर्तमान समय की मांग है कि बालिकाओं को शारीरिक के साथ-साथ मानसिक रूप से सशक्त होना जरूरी है। नरेंद्र मोदी विचार मंच के माध्यम से जिले और तहसील शाखा में प्रशिक्षण के माध्यम से बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वे अपनी खुद की सुरक्षा बेहतर तरीके से कर सकें। यह बात नरेंद्र मोदी विचार मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशील कुमारी चौहान ने अरुणाभ घोष स्टेडियम में नरेंद्र मोदी विचार मंच महिला शाखा सिहोरा के आयोजित बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में कही।

मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू श्याम सिंह राठौर, एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा, प्रदेश महामंत्री एकता अश्वनी तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रीना बिल्हा, पत्रकार अनिल जैन, सीएम राइज प्राचार्य अशोक उपाध्याय, प्रशिक्षण प्रभारी राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कार शिक्षिका सुधा उपाध्याय के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ।

सेल्फ डिफेंस का प्रदर्शन, शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित

कार्यक्रम के समापन पर नीतू पटेल, आभा शुक्ला, पूर्वी तिवारी और सारांश तिवारी ने सेल्फ डिफेंस से किस तरह बालिकाएं अपने आप को सुरक्षित रख सकें, इसका प्रदर्शन किया । बाद में अतिथियों ने प्रशिक्षण में शामिल करीब 60 बालिकाओं को प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया।

Related Articles

Back to top button