कलेक्टर श्री यादव ने समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्य एवं योजनाओं की, की समीक्षा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर, सीएम हेल्पलाइन धान उपार्जन कार्य की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री यादव ने समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्य एवं योजनाओं की, की समीक्षा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर, सीएम हेल्पलाइन धान उपार्जन कार्य की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
कलयुग की कलम कटनी-मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के शिविरों के दौरान भारत और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदाय करने की कार्यवाही का एक बार पुनर्परीक्षण कर लेवें । ताकि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे।यह निर्देश सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने अधिकारियों को दिये।


इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ तथा अपर कलेक्टर साधना परस्ते भी मौजूद रहीं।
कलेक्टर श्री यादव समय-सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग, नॉन अटेंडेंट शिकायत सहित उपार्जन कार्य, जिले में उर्वरक की उपलब्धता सहित विभागीय कार्यों की विभागवार समीक्षा करते अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
*आयोग के लंबित प्रकरणों पर शीघ्र करें कार्यवाही*
समय-सीमा की बैठक में कृषि, विभाग, उद्योग विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागो में लंबित लोकायुक्त के प्रकरणों, सहित विभागों में लंबित आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के मामलों एवं मानव अधिकार आयोग से प्राप्त शिकायतों सहित सीएम हाउस से प्राप्त शिकायतों की विभागवार समीक्षा की जाकर अधिकारियों को लंबित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
*मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर की समीक्षा*
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा के दौरान जिला लोक सेवा प्रबंधक श्री दिनेश विश्वकर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में आयोजित जनकल्याण शिविर के दौरान जिले की 407 ग्राम पंचायतों को सम्मलित करते हुए 497 शिविर शिविर आयोजित किये गए। उक्त शिविरों में कुल 62 हजार 602 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 62 हजार 51 आवेदनों का निराकरण किया गया है। कलेक्टर श्री यादव द्वारा शेष 551 आवेदनों की विभागवार समीक्षा की जाकर परिवहन विभाग, कृषि विभाग, वेटनरी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्रम विभाग, ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को लंबित आवेदनों का एक दिवस में निराकरण करने के निर्देश दिए। 
कलेक्ट श्री दिलीप कुमार यादव ने समीक्षा के दौरान जिले चिकित्सालय के माध्यम से बनने वाले विकलांग सर्टिफिकेट की प्रक्रिया को सुदृण किये जाने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। वहीं लर्निंग लाइसेंस हेतु नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ऑपरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश एस.डी.एम कटनी को दिए। कलेक्टर श्री यादव ने जिले में वरिष्ठ नागरिकों के इलाज की सुविधा हेतु बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। 
*उपार्जन कार्य की समीक्षा*
उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में अब तक कुल 4.11 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है जिसमें 3.90 लाख मीट्रिक टन धान का परिवहन भी किया जा चुका है। कृषको को अब तक उपार्जित धान का 759.17 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। भुगतान की कार्यवाही निरंतर जारी है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा शेष मात्रा का शीघ्र उठाव कराने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिले में उपलब्ध उर्वरक की समीक्षा की जाकर स्टॉक की पर्याप्त मात्रा रखने के निर्देश दिए गए। 
बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, निधि सिंह गोहल, ज्योति लिल्हारे, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायतों के सीईओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, सिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आयुक्त नगर निगम नीलेश दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रहीं।
#katni
 
				 
					
 
					
 
						


