प्रशासनमध्यप्रदेश
जबलपुर के प्रशिक्षक मयूर खत्री द्वारा आज विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सब जेल सिहोरा में मनाया गया विश्व ध्यान दिवस
कलयुग की कलम से राकेश यादव
जबलपुर के प्रशिक्षक मयूर खत्री द्वारा आज विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सब जेल सिहोरा में मनाया गया विश्व ध्यान दिवस
कलयुग की कलम सिहोरा-आर्ट ऑफ लिविंग संस्था जबलपुर के प्रशिक्षक मयूर खत्री द्वारा आज विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सब जेल सिहोरा में बन्दियों एवं जेल स्टॉफ को ध्यान करवाया गया साथ ही ध्यान से होने वाले लाभ की जानकारी दी।बन्दियों को बताया कि ध्यान का अभ्यास करके अपने मन को नियंत्रित कर अपराध विमुख हुआ जा सकता है ।जेलर दिलीप नायक ने बताया कि सब जेल सिहोरा में बन्दियों द्वारा नियमित रूप से योगा एवं प्राणायाम किया जाता है इसमें ध्यान को और शामिल किया जायेगा इसके लिये आर्ट ऑफ लिविंग का साप्ताहिक ध्यान प्रशिक्षण शिविर जेल में आयोजित करवाया जायेगा ।साथ ही आर्ट ऑफ लिविंग संस्था जबलपुर का आभार व्यक्त किया।




