मध्यप्रदेश

सागर SP विकास सहवाल की कार और ट्रैक्टर की हुई जोरदार भिड़ंत, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन, ड्राइवर को आई चोटें

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- ट्रैफिक विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा और जागरूकता अभियानों का असर मध्य प्रदेश में कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। आलम ये है कि मध्यप्रदेश रफ्तार का कहर हर रोज दर्जनों लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। आलम ये है कि आम लोगों को तो छोड़ दीजिए यहां सागर जिले के एसपी ही बीती रात रफ्तार के कहर की चपेट में आ गए हैं। वो तो गनीमत रही कि, उनके ड्राइवर ने अंतिम क्षण में सूझबूझ से काम लिया, वरना ये हादसा कार सवारों के लिए जानलेवा साबित हो सकता था।

बताया जा रहा है कि जबलपुर जाने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए। लेकिन उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ये भीषण सड़क हादसा जिले के पाटन थाना इलाके में हुआ है।

ड्राइवर को आईं चोटें

दरअसल, सागर एसपी विकास सहवाल जबलपुर स्थित मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में किसी काम से आ रहे थे। रास्ते में हिरन नदी के पास ट्रैक्टर ने उन्हें तेज टक्कर मार दी। उनके ड्राइवर को हादसे में मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त करते हुए ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button