प्रशासनमध्यप्रदेश

जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत ने सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश जनसुनवाई में 132 आवेदनों पर हुई सुनवाई

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत ने सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश जनसुनवाई में 132 आवेदनों पर हुई सुनवाई

कलयुग की कलम कटनी-कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की समस्याएं प्रभारी कलेक्टर श्री शिशिर गेमावत ने ध्यानपूर्वक सुनी और विभागीय अधिकारियों को आवेदनों पर समय -सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद चतुर्वेदी और विवेक गुप्ता द्वारा भी जनसुनवाई में पहुंचे लोगों के आवेदनों पर सुनवाई की। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 132 आवेदन प्राप्त हुए।

राजस्व रिकार्ड में करें सुधार

जनसुनवाई में ग्राम पंचायत बहोरीबंद से पहुंचीं उषा राधे यादव द्वारा ग्राम पंचायत धूरी के पुराने खसरा नंबर 1100 में बने सार्वजनिक शमशान की भूमि पर बने चबूतरे को तोडकर अनाधिकृत रूप से जुताई करने व पुराने रिकार्ड में सुधार कराते हुए भूमि संरक्षित करने संबंधी शिकायत पर सुनवाई उपरांत एस.डी.एम बहोरीबंद की ओर आवेदन प्रेषित कर प्रकरण पर नियमानुसार कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए।

अवैध कब्जे पर करें कार्यवाही

जनसुनवाई में ग्राम मल्हान से पहुंचे अध्यक्ष बजरंग आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्यादित रधुनाथ सिंह गौड एवं उपाध्यक्ष ममता बाई द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि जनपद पंचायत बड़वारा की कृषि स्थाई समिति के प्रस्ताव अनुसार 10 वर्ष के लिए समिति को मछली पालन हेतु पट्टे पर दी गई थी। जिसमें ग्राम के कुछ लोगों द्वारा साइन बोर्ड लगाकर कब्जा कर अनाधिकृत रूप से ग्रामवासियों को परेशान किया जा रहा है। आवेदन पर सुनवाई उपरांत एस.डी.एम कटनी एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों को प्रकरण पर समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आवेदक गुमान सिंह निवासी ग्राम डुडली ग्राम पंचायत मढाना के भूमि में अवैध कब्जा किये जाने संबंधी एक अन्य पर सुनवाई उपरांत नायब तहसीलदार स्लीमनाबाद को प्रकरण पर कार्यवाही करने हेतु आवेदन प्रेषित किया गया।

सीमांकन प्रकरण पर करें शीघ्र कार्यवाही

तहसील बहोरीबंद, ग्राम बचौया निवासी शीला बाई यादव नें जनसुनवाई के दौरान आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उसके द्वारा अपनी निजी भूमि का सीमांकन करानें हेतु 3-4 बार आवेदन किया जा चुका है। पंचनामा बनाकर ले जाने के पश्चात भी अभी तक सीमांकन नहीं होने के संबंध में सुनवाई के पश्चात तहसीलदार बहोरीबंद की ओर आवेदन प्रेषित कर प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

तहसील स्लीमनाबाद स्थित ग्राम टिकरिया पंचायत भेडा के उपभोक्ता सुरेन्द्र कुमार, राम मिलन एवं अन्य द्वारा ग्राम में जले ट्रांसफार्मर को बदलवानें, लखन लाल अग्रवाल निवासी गोल बाजार रामलीला मैदान के सामनें द्वारा गोल बाजार रामलीला मैदान में आवारा श्वानों के कारण होने वाली परेशानी से मुक्ति दिलानें बावत, शिवम साहू निवासी हीरापुर कौंड़िया द्वारा ई- विकलांग साईकिल प्रदान किये जाने बावत,कटनी निवासी शेख मकबूल द्वारा आई.एच.एस.डी.पी योजना अंतर्गत भवन हेतु जमा राशि वापस दिलाने सहित अन्य आवेदनों पर अधिकारियों द्वारा सुनवाई की जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदनों पर समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखों की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button