मध्यप्रदेश

उमरियापान में भक्तिभाव के साथ निकले जवारें,उमड़ा जनसैलाब खप्पर लिए नाच रहीं थी काली, पंडा खेल रहे थे भाव,बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए श्रद्धालु हुए शामिल भक्तों ने जगह जगह किया माता  का प्रसाद वितरण इस दौरान उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय सुरक्षा व्वस्था में पुलिस बल के साथ रहे मौजूद

कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरियापान में भक्तिभाव के साथ निकले जवारें,उमड़ा जनसैलाब खप्पर लिए नाच रहीं थी काली, पंडा खेल रहे थे भाव,बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए श्रद्धालु हुए शामिल भक्तों ने जगह जगह किया माता  का प्रसाद वितरण इस दौरान उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय सुरक्षा व्वस्था में पुलिस बल के साथ रहे मौजूद

कलयुग की कलम उमरिया पान-भक्ति भाव के साथ शारदेय नवरात्रि के आखरी दिन शुक्रवार को महानवमी पर देवी मंदिरों में बोए गए जवारों का विसर्जन किया गया जवारा देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से भी पहुंचे लोग चल समारोह के बाद नगर के जलाशयों में जवारें विसर्जन हुए।

महानवमीं पर सुबह से ही देवी मंदिरों में मातारानी के पूजन और आठें-अठवाई चढ़ाने का क्रम जारी रहा। मंदिरों में बोए गए जवारें की पूजा अर्चना के बाद शाम होते ही जवारें विसर्जन के लिए चल समारोह शुरू हुआ। जवारा बड़ी माई मंदिर,चंडी माता,कटरा बाजार, चंडी माता, बस स्टेण्ड, झंडा चौक ,कुदवारी मोहल्ला सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे।इस दौरान माता के भक्त मुंह में बाना छेदकर तो कोई जलता हुआ खप्पर हाथों पर लेकर जवारों के आगे -आगे नाचते चलते रहे। पीछे -पीछे सिर पर जवारे रखे महिलाएं और युवतियां चलती रहीं।खप्पर लिए नाच रही काली जवारा चल समारोह (जुलूस) में आकर्षण का केंद्र रहा।नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए क्यूली तलैया और पुरैना तालाब में पूजन अर्चन के बाद जवारों को विसर्जित किया गया।जावरा देखने उमरियापान सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस दौरान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय की पशंसनीय पहल भीड़ को देखते हुए तिराहा एवं चौराहों में पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रहे मुस्तैद 

Related Articles

Back to top button