प्रशासनमध्यप्रदेश

शासन के निर्देश अनुसार महात्मा गांधीजी जयंती पर मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन 2 से 8 अक्टूबर तक

कलयुग की कलम से राकेश यादव

 शासन के निर्देश अनुसार महात्मा गांधीजी जयंती पर मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन 2 से 8 अक्टूबर तक

कलयुग की कलम कटनी-महात्मा गांधीजी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह आयोजित किया जायेगा। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान तथा नशीले मादक पदार्थों, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट के दुष्परिणामों से युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज को अवगत कराया जाकर, नशा सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु जनजागृति एवं चेतना निर्माण करना है।

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेश जारी करते हुए जिले के अधिकारियों को शासन निर्देशानुसार मद्य निषेध सप्ताह के तहत जिला स्तर पर, अनुभाग, जनपद, नगरीय निकाय तथा ग्रामों में नशामुक्ति अभियान हेतु सभा, स्कूलों में नशामुक्ति पर आधारित निबंध लेखन तथा वाद-विवाद, नशा मुक्ति पर व्याख्यान, रंगोली प्रतियोगिता तथा अपनों के नाम पाती आयोजित करनें, नगर एवं ग्रामों में नुक्कड नाटक का आयोजन कर नशामुक्ति के लिये शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है। इस गतिविधियों में जिला स्तरीय समितियों द्वारा सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी एवं अशासकीय संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए गए है। 

Related Articles

Back to top button