मध्यप्रदेश

जिले में 21 वीं पशु संगणना का कार्य माह अक्टूबर 2024 से प्रारंभ 103 प्रगणक एवं 111 सुपरवाईजर नियुक्त

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिले में 21 वीं पशु संगणना का कार्य माह अक्टूबर 2024 से प्रारंभ 103 प्रगणक एवं 111 सुपरवाईजर नियुक्त

कलयुग की कलम कटनी-भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 21 वीं पशु संगणना का कार्य अक्टूबर 2024 से प्रारंभ होना है। जिसमें जिले के प्रत्येक ग्राम एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डाे में समस्त पशुओं की गणना नस्तवार एप के माध्यम से की जावेगी।

पशु संगणना हेतु जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी डॉ मीना कुशवाहा एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ आरती तिवारी को नियुकत कया गया है। इसके अलावा 3000 हाउस होल्ड पर ग्रामीण क्षेत्र में एक प्रगणक एवं नगरीय क्षेत्र में 4000 हाउस होल्ड पर एक प्रगणक नियुक्त किये गये है। इस तरह कुछ 103 प्रगणक एवं 111 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है। यह कार्य 03 माह की समयावधि में भारत सरकार के निर्देशानुसार संपन्न किया जाना है। पशु संगणना हेतु सुपरवाईजर एवं प्रगणकों का प्रशिक्षण जिले स्तर पर मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जाकर प्रत्येक प्रगणक को जिले के ग्राम संगणना हेतु आवंटित किये जा चुके है।

प्रगणक घर-घर जाकर हाउस होल्ड चिन्हित करेंगें एवं पशुओं की गणना नस्तवार की जावेगी। प्रगणक में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, मैत्री गौसेवकों एवं पशु सखी को नियुक्त किया गया है।

राज्य स्तरीय एवं क्षेत्रीय प्रशिक्षण के बाद जिले में सुपरवाईसर एवं प्रगणकों का प्रशिक्षण जिला चिकित्सालय कटनी में विगत 23 अगस्त 2024 एवं आज मास्टर ट्रेनर द्वारा वेब एप्लीकेशन एवं मोबाईल एप के माध्यम से नियुक्त 11 सुपरवाईसर एवं ग्रामीण क्षेत्र के 87 प्रगणकों, शहरी क्षेत्र हेतु 16 प्रगणकों को प्रशिक्षणों को प्रशिक्षण दिया गया।

कटनी जिले में कुल 889 ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र के 90 वार्डाे में गणना का कार्य नियुक्त प्रगणकों द्वारा किया जावेगा। जिले में पशु गणना हेतु तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं जैसे ही भारत सरकार से निर्देश प्राप्त होंगे गणना कार्य शुरू किया जावेगा

Related Articles

Back to top button