मध्यप्रदेश

उमरियापान से सिहोरा रोड़ पर धनवाही गाँव के पास बना गढ्डा दे रहा मौत को दावत

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

उमरियापान- पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का दिखा जीता जागता नमूना। उमरियापान से सिहोरा की ओर जाने पर धनवाही गाँव के पास तारा बाई के प्लाट के पास बरसात में हुए 2 फीट चौड़ा व 1 फीट गहरा गड्ढा महीनों से खुदा पड़ा हुआ है जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नहीं जा रही है। टर्निंग प्वाइंट के पास होने की वजह से यह गड्ढा किसी भी वक्त बड़े हादसे की वजह बन सकता है।

गड्ढा इतना गहरा है कि यदि कोई मोटर साइकिल सवार इसको ना देख पाए तो गड्ढे में जाने के बाद उसकी गाड़ी गिरना तय है। वही सिहोरा से जबलपुर की सीधी रोड होने की वजह से यहां पर तेज गति से वाहन चलते हैं पीछे से आ रही बड़ी गाड़ियों की ठोकर लगने से बड़ा हादसा होने की सम्भावना बनी रहती है।

Related Articles

Back to top button