प्रशासनमध्यप्रदेश

सफलता की कहानी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र गरीबों के लिए बना वरदान प्रकाश, कल्पना एवं बलदेव को मिली सस्ती दवाइयां मिलने पर प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

कलयुग की कलम से राकेश यादव

सफलता की कहानी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र गरीबों के लिए बना वरदान प्रकाश, कल्पना एवं बलदेव को मिली सस्ती दवाइयां मिलने पर प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

कलयुग की कलम कटनी-आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और निशुल्क दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद सरकार ने अब गरीबों को बाजार दर से 50 फीसदी से 90 प्रतिशत तक कम दर पर जेनरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोला गया है।

जिससे नागरिकों को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो रहीं हैं। जरूरतमंद और गरीब लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं तथा किफायती व गुणवत्तापूर्ण दवा मिलने से लोगों में उत्साह है। कटनी जिला चिकित्सालय परिसर में यह जन औषधि केंद्र खोले जाने से जहां मरीज व उनके परिजनों को दवा पर खर्च होने वाली भारी भरकम राशि से निजात मिली है। वहीं एक निशिचतता यह भी है कि केंद्र मे सस्ती दवाई मिल ही जायेंगी।

जिला चिकित्सालय कटनी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अतिथियों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किये गए भारतीय जन औषधि केन्द्र से कम कीमत पर दवा मिलने से होने वाली आर्थिक बचत से मरीज व उनके परिजन अन्य पोषक व जरूरत की दवाईयां क्रय कर रहें है। साथ ही जन औषधि केन्द्र गरीबी के दुष्चक्र से मुक्ति दिलाने में मील का पत्थर साबित हो रही है। इस जन औषधि केंद्र का संचालन जिला रेडक्रॉस सोसायटी कटनी के फार्मासिष्ट बालेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया जा रहा है।

प्रकाश वर्मा ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने की जानकारी मिलने पर गुरूवार प्रातः जिला चिकित्सालय पहुंचे जालपा देवी वार्ड निवासी श्री प्रकाश वर्मा ने बताया कि वे अपने नियमित रूप से उपयोग की जाने वाली दवाइयों को लेने यहां आए हुए है। श्री वर्मा ने बताया कि इस जन औषधि केन्द्र से आमजन को बाजार मूल्य से 50 से 90 प्रतिशत तक कम मूल्य में दवाईयां उपलब्ध हो रहीं है। इस सराहनीय कार्य हेतु श्री प्रकाश वर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कल्पना एवं बल्देव को मिलीं सस्ती दवाईयां

जन औषधि केन्द्र पहुंचीं माधवनगर निवासी श्रीमती कल्पना यादव एवं हिरवारा निवासी बल्देव बर्मन को भी भारतीय जन औषधि केन्द्र से कम कीमत पर दवा मिलने पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button