प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर छात्रावासों एवं आश्रमों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे अधिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास का अधिकारियों ने लिया जायजा 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर छात्रावासों एवं आश्रमों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे अधिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास का अधिकारियों ने लिया जायजा

कलयुग की कलम कटनी-जिले के समस्त विकासखंडों में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों, आश्रम, कन्या शिक्षा परिसर, आवासीय विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थओं को सुदृण करनें के उद्देश्य से कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जिले के अधिकारियों का दल गठित कर छात्रावासों एवं आश्रमों के निरीक्षण करने के दिए निर्देशों के परिपालन में अधिकारियों द्वारा छात्रावासों एवं आश्रमों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।

कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी आदेश के परिपालन में शनिवार को तहसीलदार कटनी बी.के.मिश्रा द्वारा कटनी नगर माधवन कैंप स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही छात्रावास में छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं उपस्थिति, भोजन, शिष्यवृत्ति, आवास ,खेल-कूद सामग्री एवं पुस्तकालय के संबंध में छात्रावास अधीक्षिका एवं बच्चों से जानकारी ली गई। उन्होंने छात्रावास में उपस्थित बच्चों से छात्रावास की व्यवस्थाओं एवं मिलने वाली सुविधा के बारे में विस्तार से चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने छात्रावास परिसर में साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री मिश्रा द्वारा छात्रावास के छात्रों से वहां मिलनें वाली सुविधाओं के संबंध मे जानकरी ली गई जिसपर उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं के संबंध मे संतुष्टि जाहिर की।

Related Articles

Back to top button